हत्या मामले में रंजीत गिरफ्तार — पुलिस को करना पड़ा महिलाओं के विरोध का सामना– भाग रहे आरोपित को थानाध्यक्ष ने खदेड़ कर दबोचाबोखड़ा : नानपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात खरका गांव में छापेमारी कर हत्या मामले में आरोपित रंजीत कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रंजीत गांव के हीं फेकन झा की हत्या में आरोपित है. इस संदर्भ में उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-172/15 दर्ज है. मालूम हो कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. घर की महिला सदस्य रंजीत की गिरफ्तारी का विरोध कर रही थी. मौका पाकर रंजीत भागने का प्रयास किया, जिसे थानाध्यक्ष ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुपरी एसडीपीओ पंकज कुमार गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर रहे हैं. भूमि विवाद में रास्ते को लेकर फेकन झा एवं रंजीत में झगड़ा हुआ था. रंजीत की हाथापाई से फेकन बेहोश होकर गिर पड़े और बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
हत्या मामले में रंजीत गिरफ्तार
हत्या मामले में रंजीत गिरफ्तार — पुलिस को करना पड़ा महिलाओं के विरोध का सामना– भाग रहे आरोपित को थानाध्यक्ष ने खदेड़ कर दबोचाबोखड़ा : नानपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात खरका गांव में छापेमारी कर हत्या मामले में आरोपित रंजीत कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement