मांगों को लेकर रसोइयों किया धरना प्रदर्शन फोटो-10 धरना पर बैठे रसोइया– बगैर जांच के रसोइया को हटाने का किया विरोध– प्रदेश संयोजक ने कहा, रसोइया की आवाज बंद करने की साजिशसीतामढ़ी : उच्चस्तरीय जांच किये बिना रसोइया को हटाने की साजिश, वेतनवृद्धि, आकस्मिक अवकाश, विशेष व मातृत्व अवकाश समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ ने शनिवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश संयोजक वशिष्ठ राउत ने कहा कि एक साजिश के तहत गरीब, अनपढ़ एवं बेजुबान रसोइया की आवाज सामंती सोच वाले पदाधिकारियों द्वारा बंद की जा रही है. सोनबरसा प्रखंड के मवि रामनगरा-एक में प्रधानाध्यापक द्वारा छठ पर्व में वेतन आने के बावजूद समय पर वेतन नहीं देने तथा दो महीने खाना नहीं बनने की शिकायत संबंधित प्रखंड के पदाधिकारी से की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी. डीएम भी इस मामले में सुनवाई नहीं कर रहे हैं. वित्तीय गबन में फंसते देख जांच को प्रभावित करने के लिए प्रधान शिक्षक, सचिव एवं अन्य लोगों द्वारा रसोइया को हटाने की योजनाबद्ध तरीके से साजिश की गयी. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. — चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनीप्रदेश संयोजक सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा अकुशल मजदूर को 197 रुपया, कुशल को 301 रुपया प्रतिदिन मजदूरी देने का कानून बनाया. बावजूद रसोइया को 12 महीने में मात्र 10 महीने का हीं प्रतिमाह 1250 रुपया देना, ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला संयोजक श्याम नंदन चौधरी ने कहा कि यदि उच्चस्तरीय जांच किये बिना रसोइया को हटाने के फरमान को वापस नहीं लिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत आमरण अनशन, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के यहां जाने के अलावा कोर्ट की शरण में जायेंगे. — थाली पीटते अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन धरना कार्यक्रम के पश्चात जिला संयोजक श्री चौधरी के नेतृत्व में रसोइयों का जत्था थाली पीटते डीइओ, एमडीएम पदाधिकारी एवं डीएम को कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा. धरना प्रदर्शन में प्रेम वती देवी, मीरा देवी, उषा देवी, जगदीश महतो, हरिनारायण सिंह, सुखदेव पासवान, राम एकबाल राम, मनोज राउत, वशिष्ठ नारायण, अनीता देवी, रेखा रानी, जोत नारायण, पंच लाल सहनी, सुरेश मंडल समेत सैकड़ों रसोइया उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मांगों को लेकर रसोइयों किया धरना प्रदर्शन
मांगों को लेकर रसोइयों किया धरना प्रदर्शन फोटो-10 धरना पर बैठे रसोइया– बगैर जांच के रसोइया को हटाने का किया विरोध– प्रदेश संयोजक ने कहा, रसोइया की आवाज बंद करने की साजिशसीतामढ़ी : उच्चस्तरीय जांच किये बिना रसोइया को हटाने की साजिश, वेतनवृद्धि, आकस्मिक अवकाश, विशेष व मातृत्व अवकाश समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement