बनेगा वाई-फाई जोन, खुलेगी कैंटीन फोटो-15 जायजा लेते डीएम व अन्य अधिकारी — समाहरणालय का कराया जायेगा सौंदर्यीकरण — अधिकारियों के साथ डीएम ने परिसर का लिया जायेगाडुमरा : समाहरणालय का सौंदर्यीकरण व आधुनिकीकरण कराया जायेगा. वह दिन दूर नहीं जब समाहरणालय को वाई-फाई जोन बनाया जायेगा. इसकी पहल शुरू कर दी गयी है. इसी को लेकर अधिकारियों के साथ डीएम राजीव रौशन ने शनिवार को समाहरणालय का जायजा लिया. समाहरणालय के पीछे वाले भाग का भी जायजा लिया. — बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति डीएम ने बताया कि अब अधिकारी व कर्मी बायोमेट्रिक सिस्टम से अपनी हाजिरी बनायेंगे. इस पर भी काम शुरू कर दिया गया है. अधिकारी व कर्मियों को नये सिरे से पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. वाहनों की पार्किंग के लिए दो स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है. एक स्थान पर अधिकारी तो दूसरे स्थान पर आम लोग अपनी गाड़ी खड़ी करेंगे. — समाहरणालय में बनेगा कैंटीन समाहरणालय परिसर में एक कैंटीन का भी निर्माण कराया जायेगा. इस कैंटीन में अधिकारी व कर्मियों को बाजार मूल्य से कम दर पर खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करायी जायेगी. निरीक्षण के दौरान एडीएम डीएन मंडल, एडीएम विभागीय जांच हरि शंकर राम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, डीएसओ रविकांत सिन्हा, एनडीसी प्रदीप कुमार व डीएओ पीके झा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. — शिकायतों का अभिलेख संधारण बताया गया है कि जनता से समस्याओं से संबंधित मिलने वाली शिकायतों को समय-सीमा के अंदर निष्पादित करने को लेकर अब एक मई से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम लागू हो जायेगा. शिकायतों के निष्पादन के लिए अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत निवारण कार्यालय खोला जायेगा. कार्यालय में शिकायतों का अभिलेख भी संधारण होगा. डीएम श्री रौशन ने बताया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन 31 मार्च तक कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
बनेगा वाई-फाई जोन, खुलेगी कैंटीन
बनेगा वाई-फाई जोन, खुलेगी कैंटीन फोटो-15 जायजा लेते डीएम व अन्य अधिकारी — समाहरणालय का कराया जायेगा सौंदर्यीकरण — अधिकारियों के साथ डीएम ने परिसर का लिया जायेगाडुमरा : समाहरणालय का सौंदर्यीकरण व आधुनिकीकरण कराया जायेगा. वह दिन दूर नहीं जब समाहरणालय को वाई-फाई जोन बनाया जायेगा. इसकी पहल शुरू कर दी गयी है. इसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement