सड़क को दान कर दी सैकड़ों एकड़ जमीन फोटो-18 भूमिदाता ग्रामीणों के साथ विधायक. डुमरा प्रखंड के हरिछपरा के लोगों ने कायम किया एक रिकार्ड सड़क निर्माण में आड़े आ रहे अपने मकान को भी हटाया सीतामढ़ी. एक ओर जहां एक इंच जमीन के लिए लोग एक-दूसरे का दुश्मन बन जाते हैं और किसी भी हद तक चले जाते हैं तो कभी-कभी कोर्ट- कचहरी में लंबी लड़ाई लड़ते हैं. वहीं, डुमरा प्रखंड के हरिछपरा के लोगों ने उन लोगों को एक बड़ा सबक दिया है जो जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए अपनों से विवाद कर लेते हैं. ग्रामीणों ने वह मिसाल कायम की है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. यह जान कर हैरानी होगी कि ग्रामीणों ने सड़क के लिए सैकड़ों एकड़ जमीन दान में दे दिये हैं. सड़क बनना बना था सपना हरिछपरा पंचायत से मिर्जापुर पंचायत के कोकना बाजार तक दो किलोमीटर तक सड़क नहीं थी. ग्रामीण हर जनप्रतिनिधि के यहां यह मामला उठा कर थक चुके थे. एक तरह से दो किलोमीटर तक सड़क बनना ग्रामीणों के लिए एक सपना से कम नहीं था. कहा जाता है कि अगर मनुष्य कुछ सोच ले तो फिर कोई काम बड़ा नहीं है. इसी सूत्र वाक्य को ध्यान में रख कर हरिछपरा के मुखिया रामजीत बैठा एवं नागरिक समाज के अध्यक्ष रवींद्र कुमार कर्ण ने पहल शुरू की और देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीण जमीन देने के लिए तैयार हो गये. जमीन मिला और बनी सड़क ग्रामीणों ने सैकड़ों एकड़ जमीन दान कर दी और दो किलोमीटर सड़क भी बन गया. खास बात यह कि सड़क बनाने के दौरान कुछ लोगों के मकान के चलते बाधा उत्पन्न हो रही थी. ऐसे लोगों ने अपने पुस्तैनी मकान को भी हटा लिया और सड़क बनने दिया. यानी बिना सरकार व किसी संस्था की मदद से चौड़ी सड़क तैयार करा लिया गया है. इस तरह का मिसाल बहुत कम देखने को मिलता है. काश! हर गांव के लोग मिल-जुल कर गांव की बेहतरी के लिए कदम उठाते. अब गाड़ी से आयेगी बरात सड़क के अभाव में बरात की गाड़ियां गांव में नहीं पहुंच पाती थी. बराती को पैदल हीं आना पड़ता था, पर अब गाड़ी से बराती पहुंचेगी तो बेटियों की डोली मायके से ससुराल तक आसानी से जायेगी. गुरुवार को नागरिक समाज की संपन्न बैठक में विधायक सुनील कुमार कुशवाहा भी शामिल हुए. विधायक व मुखिया ने सड़क के लिए जमीन दान करने वाले हर व्यक्ति को माला पहना कर उनका स्वागत किया. विधायक श्री कुशवाहा ने उक्त सड़क का पीसीसी कराने की घोषणा की. मुखिया श्री बैठा ने गरीब बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही. इन्होंने दी अपनी जमीन सड़क को जमीन देने वालों में नागा सिंह, रामभरोस सिंह, फेकन सिंह, फकीरा सिंह, रंजन सिंह, रामवृक्ष सिंह, योगेंद्र ठाकुर, राम प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, रामरूप सिंह, मो मदन सेठ, मो अब्दुल, रामबली सिंह, महावीर सिंह, कैलास सिंह, जूरी बैठा, राजकुमार सिंह, प्रयाग सिंह, शिवजी सिंह, रामप्रमोद सिंह, चंद्रकिशोर सिंह, महेंद्र ठाकुर, शिवचंद्र सिंह, मोहन सिंह व रामजी सिंह समेत अन्य शामिल हैं.
BREAKING NEWS
सड़क को दान कर दी सैकड़ों एकड़ जमीन
सड़क को दान कर दी सैकड़ों एकड़ जमीन फोटो-18 भूमिदाता ग्रामीणों के साथ विधायक. डुमरा प्रखंड के हरिछपरा के लोगों ने कायम किया एक रिकार्ड सड़क निर्माण में आड़े आ रहे अपने मकान को भी हटाया सीतामढ़ी. एक ओर जहां एक इंच जमीन के लिए लोग एक-दूसरे का दुश्मन बन जाते हैं और किसी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement