21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि निकासी के बाद भी नहीं बना स्कूल भवन

राशि निकासी के बाद भी नहीं बना स्कूल भवन प्राथमिक विद्यालय, उखड़ा मुसहरी का मामला बोखड़ा बीइओ को इस बाबत कोई जानकारी नहीं बोखड़ा. प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं, जिसके भवन निर्माण के लिए लाखों रुपये की निकासी के बावजूद या तो निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है अथवा […]

राशि निकासी के बाद भी नहीं बना स्कूल भवन प्राथमिक विद्यालय, उखड़ा मुसहरी का मामला बोखड़ा बीइओ को इस बाबत कोई जानकारी नहीं बोखड़ा. प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं, जिसके भवन निर्माण के लिए लाखों रुपये की निकासी के बावजूद या तो निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है अथवा कहीं अधूरा पड़ा हुआ है. विभागीय अधिकारी के बार-बार की चेतावनी के बावजूद कार्य को पूरा नहीं कराया जा रहा है. विभाग संवेदनशील नहीं विभाग भी स्कूल भवनों का निर्माण कार्य पूरा कराने के प्रति कोई खास संवेदनशील नहीं हैं. विभाग द्वारा तब कोई ठोस कदम उठाया जाता है, जब सरकार व डीएम द्वारा कार्रवाई का कोई आदेश दिया जाता है. बता दें कि हाल में डीएम के आदेश के आलोक में हीं बोखड़ा समेत अन्य प्रखंडों के उन 15 प्रधान शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है जो अब तक भवन का निर्माण कार्य नहीं कराये हैं. इन पर भी कार्रवाई संभव प्रखंड के मध्य विद्यालय भाउर, मवि बुधनगरा व मवि उखड़ा, प्रावि भीमटोल सतेर व प्रावि उखड़ा मुसहरी के भी उन प्रधान व शिक्षकों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है तो भवन का निर्माण कार्य अब तक अधूरा रखे हुए हैं. प्राथमिक विद्यालय, उखड़ा के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2006-07 में सात लाख रुपये आवंटन किये जाने की बात कही जा रही है. उस दौरान प्रधान शिक्षक अरुण कुमार थे. उनके द्वारा राशि की निकासी भी की गयी थी. भवन निर्माण शुरू कराते, इससे पूर्व हीं बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हो गयी थी. प्रधान को कुछ नहीं मालूम प्रधान अरुण कुमार की मृत्यु के बाद दूसरे शिक्षक को एमडीएम संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी गयी. एक तरह से उन्हें प्रधान बना दिया गया. वर्ष 06-07 से अब तक उक्त स्कूल में भवन निर्माण के नाम पर ईंट का एक टुकड़ा भी नहीं गिरा है. वर्तमान प्रधान बताते हैं कि स्कूल भवन क्यों नहीं बना और आवंटित राशि का क्या हुआ, उन्हें कोई पता नहीं है. यह प्राथमिक विद्यालय, वर्षों से मध्य विद्यालय उखड़ा से टैग है. भूमि व भवन के अभाव में प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय से टैग करने की नौबत आयी थी. बीइओ को खबर नहीं बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि प्रावि उखड़ा, मुसहरी के भवन निर्माण के लिए राशि आवंटित की गयी थी, की उन्हें कोई खबर नहीं है. विभागीय कनीय अभियंता द्वारा भवनों के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें