18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय पारिवारिक योजना की जांच को टीम

राष्ट्रीय पारिवारिक योजना की जांच को टीम सुरसंड. डीएम राजीव रौशन ने बुधवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय की जांच की. वे यहां करीब चार घंटे तक जांच किये. उनके साथ कई पदाधिकारी भी आये थे. डीएम ने कर्मियों की सेवा पुस्तिका के अलावा लॉग बुक एवं आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की […]

राष्ट्रीय पारिवारिक योजना की जांच को टीम सुरसंड. डीएम राजीव रौशन ने बुधवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय की जांच की. वे यहां करीब चार घंटे तक जांच किये. उनके साथ कई पदाधिकारी भी आये थे. डीएम ने कर्मियों की सेवा पुस्तिका के अलावा लॉग बुक एवं आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की जांच की. जांच के बाद डीएम श्री रौशन ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में त्रुटि पायी गयी है. इसकी गहन जांच के लिए पदाधिकारियों की एक कमेटी गठित की गयी है. कमेटी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अब तक नहीं मिली है रिपोर्ट पदाधिकारियों द्वारा स्कूलों व अन्य विभागों की जांच की गयी. इस जांच की बाबत डीएम का कहना था कि अब तक रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जिला से आये अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आंगनबाड़ी केंद्रों, डीलरों की दुकानों, पीएचसी, कस्तूरबा विद्यालय व अन्य विभागों की जांच की. इधर, दर्जन भर लोगों ने डीएम को अलग-अलग आवेदन देकर तरह-तरह की शिकायतें की. सुंदरपुर बनटोलवा के सीताराम मुखिया व अन्य ने डीएम को बताया कि डीलर द्वारा नवंबर व दिसंबर का राशन व केरोसिन नहीं दिया गया है. डीलर द्वारा दो माह का खाद्यान्न देकर कार्ड पर तीन माह का चढ़ा दिया जाता है. जांच को आये थे ये अधिकारी डीएम के साथ जांच को यहां आये अधिकारियों में एडीएम देव नारायण मंडल, एसडीसी गोपाल शरण, मंजूर आलम, डीआरडीए निदेशक मोहित कुमार, बेलसंड डीसीएलआर प्रदीप कुमार, पुपरी डीसीएलआर निशांत, डीटीओ चंदन चौहान आदि शामिल थे. मौके पर बीडीओ पीके दीक्षित, बीएओ फारुक आजम व एमओ सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें