सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के भौ प्रसाद गांव में मंगलवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक के घर परचा चिपका कर पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर पुत्र समेत हत्या की धमकी भी दी है. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे और परचा को जब्त कर लिया. इस संबंध में शिक्षक प्रदीप कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
पीड़ित शिक्षक मध्य विद्यालय कोकना में पदस्थापित हैं. शिक्षक ने पुलिस को बताया कि सुबह उठने पर देखा कि घर की दीवार पर एक परचा चिपका है. परचे पर पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर हत्या की बात लिखी गयी थी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला असामाजिक तत्वों की साजिश प्रतीत होता है. उनका पड़ोसियों से भूमि विवाद भी है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है़