ट्रक की ठोकर से किशोरी मरी
Advertisement
बस से कुचल कर किशोर की मौत, एनएच जाम
ट्रक की ठोकर से किशोरी मरी घटना के बाद चालक बस लेकर हुआ फरार एनएच-104 जाम कर ग्रामीणों ने किया हंगामा चार घंटे बाद प्रशासन ने हटवाया जाम सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार सीतामढ़ी/सुरसंड : थाना क्षेत्र स्थित जमुरा पूल के समीप एनएच-104 पर रविवार की सुबह मिथिला रोडवेज की यात्री […]
घटना के बाद चालक बस लेकर हुआ फरार
एनएच-104 जाम कर ग्रामीणों ने किया हंगामा
चार घंटे बाद प्रशासन ने हटवाया जाम
सड़क के दोनों
ओर लगी वाहनों की लंबी कतार
सीतामढ़ी/सुरसंड : थाना क्षेत्र स्थित जमुरा पूल के समीप एनएच-104 पर रविवार की सुबह मिथिला रोडवेज की यात्री बस संख्या-बीआर-30, सी-6397 से कुचल कर स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी हरिशंकर राय के पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद बस चालक बस लेकर सीतामढ़ी की ओर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को पास के बथनाहा पीएचसी में इलाज के ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव को गोबरहिया पुल के समीप रख कर बांस-बल्ले के सहारे एनएच-104 को जाम कर बवाल काटा. सूचना मिलते ही बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित, प्रभारी थानाध्यक्ष शकील अहमद, भिठ्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार, अनि आरएस पासवान, सअनि सदानंद यादव व रामजीवन मिश्र पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया.
इस दौरान एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई व यात्रियों को करीब चार घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा. हंगामा कर रहे ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. स्थानीय के अनुसार बस भिठ्ठामोर की ओर से आ रही थी.
वहीं मृतक किशोर अपने घर से डीजल लाने के लिए कुम्मा पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. इसी दौरान उक्त बस का अज्ञात चालक ने दूसरे एक बस को ओवर टेक करने का प्रयास कर रहा था, जिसके चपेट में आकर उक्त दर्दनाक हादसा हुआ.
ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. इससे करीब दो वर्ष पूर्व भी इसी जगहगांव के ही कमल राय के 28 वर्षीय पुत्र विजय राय की मौत बस से कुचल कर हो गई थी. प्रशासन के करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराया. तब जाकर सड़क पर वाहनों का परिचालन हो सका व जाम में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली.
बीडीओ श्री दीक्षित ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं स्थानीय मुखिया पति विजय कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत 3 हजार रुपये का तत्काल भुगतान किया गया. पुलिस ने जाम समाप्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से मृतक की मां दुलारी देवी व दादी रजिया देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक किशोर तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
वहीं पिता हरिशंकर राय मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. हरिशंकर राय के बयान पर
मिथिला रोडवेज की गौतम नामक उक्त अज्ञात बस चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सीतामढ़ी/परिहार : थाना क्षेत्र के इंदरवा मोड़ के समीप रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत किशोरी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनयका गांव निवासी विजय सिंह की करीब 14 वर्षीय पुत्री सुभद्रा कुमारी के रूप में की गई है.
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतका किशोरी सुभद्रा कुमारी नुनाही
गांव में अपने नानी के घर रह कर पढ़ाई करती थी. बताया जाता है कि सुभद्रा की नानी परवाहा बाजार पर सब्जी बेचती है. सुभद्रा साइकिल से नानी के
पास सब्जी पहुंचा कर लौट रही थी. इसी क्रम में एसएफसी का खाद्यान्न
खाली कर लौट रहा ट्रक संख्या- बीइएफ , 9581 की चपेट में आ गई. ट्रक चालक ने ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन अनियंत्रित होकर करीब 20-25 मीटर की दूरी पर जा कर ट्रक एक खेत में जाकर पलट गया.
ग्रामीणों ने ट्रक में सवार तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. सुभद्रा की मौत से
उसकी मां
नीलम देवी व नानी देववती देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने सुभद्रा
की मां नीलम देवी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement