ट्रैक्टर की ठोकर से जीप सवार की मौत फोटो नंबर-3 दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर, 4 मृतक की बिलखती पत्नी परिवार में इकलौता संतान था मंसूर परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम सीतामढ़ी/सुरसंड. सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच-104 पर थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से जीप सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग बाल-बाल बच गए. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सुरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी साबिर राइन के 30 वर्षीय पुत्र मंसूर राइन के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही बीडीओ पीके दीक्षित, थानाध्यक्ष अजय कुमार, अवर निरीक्षक शकील अहमद व सहायक अवर निरीक्षक सदानंद यादव मौके पर पहुंचे. तब तक घटना स्थल पर भीड़ जुट चुकी थी. लोग पुलिस से मुआवजे की मांग कर रहे थे. लुधियाना से लौट रहा था मंसूर बताया जाता है कि मंसूर लुधियाना से मुजफ्फरपुर पहुंचा. उसके सात साथी भी थे. सभी ने मिल कर एक जीप नंबर बीआर 7पी-2356 को रिजर्व कर घर के लिए चला. शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे सुरसंड से सीतामढ़ी की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर नंबर बीआर 30 जी/5227 ने तेज गति व धुंध के चलते संतुलन खो दिया और जीप में टक्कर मार दिया. जीप पर किनारे में बैठा मंसूर राइन का सर जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सगीर अंसारी, वसीर अंसारी व रवि राउत समेत अन्य साथी बाल-बाल बच गये. मौके से दोनों चालक फरार घटना के बाद ट्रैक्टर व जीप को छोड़ मौके से दोनों चालक फरार हो गए. इधर, परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. तब पुलिस ने मुखिया पप्पू कुमार चौधरी, जदयू नेता नसीबुल हक, जिला पार्षद जब्बार अंसारी, सेराज अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी व अरुण ठाकुर के हस्ताक्षरयुक्त एक पंचनामा बना कर शव को परिजन के हवाले कर दिया. मिठाइ देखते ही पत्नी बेहोश लुधियाना से घर लौट रहा मंसूर राइन अपने तीन बच्चों के लिए कपड़ा व मिठाइ भी लाया था. मौके पर पहुंची पत्नी खोदैजा खातून उक्त दोनों सामान देखते ही चित्कार से रोने लगी और बेहोश हो गई. बता दें कि मृतक के तीन बच्चों में चार माह का एक पुत्र भी है. मुखिया श्री चौधरी ने कबीर अंत्येष्टि मद से परिजन को नगद तीन हजार दिया है. बीडीओ श्री दीक्षित ने बताया कि मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ आवेदन करने पर मृतक के परिजन को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से लाभान्वित कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर की ठोकर से जीप सवार की मौत
ट्रैक्टर की ठोकर से जीप सवार की मौत फोटो नंबर-3 दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर, 4 मृतक की बिलखती पत्नी परिवार में इकलौता संतान था मंसूर परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम सीतामढ़ी/सुरसंड. सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच-104 पर थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से जीप सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement