सैकड़ों की भीड़ के साथ डुमरा थाने पर किया था पथराव
Advertisement
थाने पर पथराव करनेवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
सैकड़ों की भीड़ के साथ डुमरा थाने पर किया था पथराव हत्या के तीन आरोपितों को छुड़ाने का बना रहे थे दबाव डुमरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार सीतामढ़ी : हत्या के एक अभियुक्त को छोड़ने के लिए डुमरा थाना पर पथराव करने के मामले में आरोपित राम किशोर तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर […]
हत्या के तीन आरोपितों को छुड़ाने का बना रहे थे दबाव
डुमरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतामढ़ी : हत्या के एक अभियुक्त को छोड़ने के लिए डुमरा थाना पर पथराव करने के मामले में आरोपित राम किशोर तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार की रात थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र साह व विजय बहादुर सिंह के सहयोग से अभियुक्त रामकिशोर के कुम्हरा विशनपुर गांव स्थित आवास पर छापेमारी कर उसे धर दबोचा. बुधवार को रामकिशोर को न्यायिक हिरासत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
क्या है मामला
गत 12 अक्तूबर 2014 को कुम्हरा विशनपुर गांव निवासी रामनिहोरा मंडल ने अपने 11 वर्षीय पुत्र अरविंद के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. अगले दिन अरविंद का शव गांव के रंजीत तिवारी के ईंट भट्टा के दक्षिण सरेह में बरामद हुआ. हत्या का आरोप लगने पर पुलिस ने रंजीत, राजकुमार व कमलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
17 अक्तूबर को तीनों आरोपित को छुड़ाने के लिए रंजीत तिवारी के पिता शिवचंद्र तिवारी व चाचा रामकिशोर तिवारी सैकड़ों लोगों के साथ उपस्थित होकर तीनों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे. बार-बार समझाने के लिए भी लोग नहीं मान रहे थे. बाद में थाना पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल व सामान क्षतिग्रस्त हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement