संगठनात्मक चुनाव को ले राजद का सूची जारी शिवहर. राजद के संगठनात्मक चुनाव के लेकर निर्वाचन अधिकारी का संशोधित सूची जारी किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा जारी संशोधित सूची के अनुसार नगर पंचायत के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रंजन कुमार राम व सुरेंद्र यादव सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये हैं. शिवहर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी रामध्यान यादव व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी व सुरेश गुप्ता सहायक प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये हैं. पिपराही प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू यादव व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विजय सिंह को बनाया गया है. पुरनहिया के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी राजेंद्र यादव व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी गणेश राम बनाये गये हैं. डुमरी कटसरी प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी रफी उलजमा खां व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश यादव को बनाया गया है. तरियानी के निर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू राम व सहायक निर्वाचन पदाधिकारीश्री प्रकाश राय को बनाया गया है.मात्र बारह हजार किसान ही हो सके हैं निबंधितशिवहर. जिले के मात्र 12 हजार किसान ही कृषि विभाग में निबंधित हो सके हैं. उक्त जानकारी देते हुए कृषि निरीक्षक जयनारायण झा ने बताया कि हरित क्रांति योजना के तहत जिले में 487 एकड़ धान की खेती की गयी है. जीरो टिलेज गेहूं की खेती1033 एकड़ में की गयी है. राज्य योजना के तहत मसूर 190 एकड़ व चना 86 एकड़ में की गयी है. 12 हजार निबंधित किसान का आइडी जिला में उपलबध है. जबकि करीब 40 हजार से अधिक किसान जिले में कृषि का लाभ ले रहे हैं.अधीनस्थ कर्मी के प्रति मर्यादित व्यवहार करें पदाधिकारीशिवहर. सरकार के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने सभी विभाग के अध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को पत्र भेजकर कहा है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मी के प्रति मर्यादित व्यवहार करें. पत्र में बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली का उल्लेख किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सरकारी सेवक पूरी शील निष्ठा रखेगा. ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा. जो सरकारी सेवक के लिए अशोभनीय हो. किंतु सरकार के संज्ञान में ऐसी बातें आ रही है कि विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित उच्च अधिकारियों द्वारा अधिनस्थ कर्मी के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं. वही असंसदीय भाषा का प्रयोग करते, मानसिक रूप से प्रताड़ित करते व निलंबन के साथ अकारण विभागीय प्रक्रिया शुरू करते है. पत्र में अधीनस्थ कर्मी के प्रति सभ्य व्यवहार करने के उच्च अधिकारियों को प्रेरित करने का निर्देश दिया है. ताकि सद्भाव कायम रहे. उक्त निर्देश 10 जून 2015 के निर्गत पत्र में दिया गया है.
BREAKING NEWS
संगठनात्मक चुनाव को ले राजद का सूची जारी
संगठनात्मक चुनाव को ले राजद का सूची जारी शिवहर. राजद के संगठनात्मक चुनाव के लेकर निर्वाचन अधिकारी का संशोधित सूची जारी किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा जारी संशोधित सूची के अनुसार नगर पंचायत के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रंजन कुमार राम व सुरेंद्र यादव सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये हैं. शिवहर प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement