पंचायत चुनाव : आरक्षण को लेकर कवायद तेज फोटो-9 डुमरा. आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. अधिकारी चुनाव की तैयारी में लग गये हैं. कल तक मतदाता सूची की तैयारी में लगे रहे अधिकारी अब सीटों के आरक्षण पर माथापच्ची कर रहे हैं. पंचायती राज विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में आरक्षण की कार्रवाई की जा रही है. जिप अध्यक्ष पद का भी आरक्षण जिला परिषद के अध्यक्ष पद को भी आरक्षित किया जाना है. हालांकि इसकी कार्रवाई जिला स्तर से नहीं होगी. राज्य निर्वाचन आयोग अपने स्तर से ही जिप अध्यक्ष के पद को आरक्षित करेगी. वहीं, जिला पार्षद के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य कोटि के महिलाओं के सीटों का आरक्षण जिला स्तर पर होगा. वह भी जनसंख्या के आधार पर. इन पदों पर आरक्षण लागू नहीं सरकार ने कहा है कि पंचायत चुनाव में उप मुखिया, उप सरपंच, उप प्रमुख, जिप उपाध्यक्ष आदि के पदों पर आरक्षण लागू नहीं होगा. इन सभी पदों पर अप्रत्यक्ष तरीके से निर्वाचन कराया जाएगा. वहीं मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पंच व पंचायत सदस्य आदि छह पदों के लिए प्रत्यक्ष रूप से चुनाव कराया जाएगा. मतदान केंद्रों की तैयारी त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल जून 2016 में समाप्त हो रहा है. अप्रैल-मइ 2016 में चुनाव होने की संभावना है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू है. मतदान केंद्रों का चयन शुरू कर दिया गया है. मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन एवं दावा व आपत्तियों की प्राप्ति 27 जनवरी से 27 फरवरी तक की जायेगी और उसका निष्पादन 27 जनवरी से आठ फरवरी के बीच की जायेगी. आयोग द्वारा मतदान केंद्रों की सूची का अनुमोदन नौ फरवरी से 20 फरवरी के बीच की जायेगी. आयोग द्वारा अनुमोदित बूथों की सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को एवं मुद्रण 24 फरवरी को होना है. बॉक्स में :-निर्वाची पदाधिकारी नामित जिला परिषद सदस्य पद के निर्वाचन के लिए जिले के तीनों एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है. सीतामढ़ी सदर क्षेत्र के जिप सदस्य पद के निर्वाचन के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नगर पंचायत डुमरा के कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक दंडाधिकारी सदर तो पुपरी अनुमंडल के लिए डीसीएलआर पुपरी, कार्यपालक दंडाधिकारी पुपरी व नगर पंचायत जनकपुर रोड के कार्यपालक पदाधिकारी नामित किये गये हैं. बेलसंड डीसीएलआर, बेलसंड के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी व वहां के कार्यपालक दंडाधिकारी को बेलसंड अनुमंडल क्षेत्र के जिप सदस्यों के निर्वाचन के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. मुखिया व अन्य पदों के निर्वाचन के लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव : आरक्षण को लेकर कवायद तेज
पंचायत चुनाव : आरक्षण को लेकर कवायद तेज फोटो-9 डुमरा. आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. अधिकारी चुनाव की तैयारी में लग गये हैं. कल तक मतदाता सूची की तैयारी में लगे रहे अधिकारी अब सीटों के आरक्षण पर माथापच्ची कर रहे हैं. पंचायती राज विभाग के दिशा-निर्देश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement