28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने प्रधान डाकघर स्थापित करने की रखी मांग

सांसद ने प्रधान डाकघर स्थापित करने की रखी मांगशिवहर. स्थानीय सांसद रमा देवी ने सोमवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान शिवहर में प्रधान डाकघर स्थापित करने की मांग रखी है. हलांकि इस संबंध में संबधित मंत्री का जवाब नहीं आया है. सांसद ने कहा शिवहर को भारत सरकार ने डिजीटल जिला घोषित कर […]

सांसद ने प्रधान डाकघर स्थापित करने की रखी मांगशिवहर. स्थानीय सांसद रमा देवी ने सोमवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान शिवहर में प्रधान डाकघर स्थापित करने की मांग रखी है. हलांकि इस संबंध में संबधित मंत्री का जवाब नहीं आया है. सांसद ने कहा शिवहर को भारत सरकार ने डिजीटल जिला घोषित कर दिया है. लेकिन आज भी मुख्य डाकघर से जिले का काम जैसे-तैसे चल रहा है. हालत यह कि यहां का खाता दूसरे जिला से अपडेट होकर आता है. स्पीड पोस्ट की व्यवस्था भी लचर है. करीब 21 वर्ष शिवहर को जिला के रूप में स्थापित हुये हो गया है लेकिन आज भी इस जिला की गिनती पिछड़े जिला के रूप में होती है. आज जिला मुख्यालय में प्रधान डाकघर स्थापित करने की मांग होने लगी है. इस संबंध में जहांगीरपुर निवासी उमाशंकर शाही का कहना है कि सांसद ने जिले के विकास के लिए सही मांग उठाया है. जिला में संचालित मुख्य डाकघर आज भी सीतामढ़ी के अधीनस्थ चलता है. मनीऑर्डर के पैसा के लिए भी सीतामढ़ी से पैसा आने की इंतजार की जाती है. डेथ क्लेम का चेक भी सीतामढ़ी से साइन होकर आता है. कर्मी को वेतन के लिए भी प्रधान डाकघर सीतामढ़ी की ओर देखना पड़ता है. इस संबंध में डाक्टर शालिग्राम सिंह ने कहा कि प्रधान डाकघर आज शिवहर की जरूरत है. इसके आ जाने से संसाधन बढ़ेंगी. वही सीतामढ़ी जिला पर लोगों की निर्भरता समाप्त हो जायेगी. डेथ क्लेम भुगतान व अन्य भूगतान शीघ्र हो जायेगा. कारण कि तब डाक अधिक्षक शिवहर बैठने लगेंगे. इससे कार्य में गतिशीलता आयेगी. कर्मी की कमी व संसाधनों की कमी से जूझ रहा मुख्य डाकघर भी राहत में आ जाएगा. पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने कहा कि जिले में कर्मी तक की बहाली सीतामढ़ी से होती है. इससे भी निजात मिलेगी. आधुनिक संसाधनों से लैस डाकघर जिला की जरूरत है. फुलकाहां निवासी महबूब आलम का कहना है कि जिले के विकास के लिए सांसद ने एक अच्छा मांग उठाया है. नेता लोगों के पार्टी से उपर उठकर इसमें सहयोग करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें