29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी तो हुई उजागर,पर कार्रवाई करे कौन!

सीतामढ़ी : परसौनी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय, धुरवार में विभिन्न मदों में की गयी गड़बड़ी का खुलासा होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहां की मुखिया रूही नेशा ने पंचायत सचिव से स्कूल की हर गतिविधि की जांच करायी थी. जांच रिपोर्ट जिला में भेज मुखिया चुप बैठ गयी. यानी यह जानने […]

सीतामढ़ी : परसौनी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय, धुरवार में विभिन्न मदों में की गयी गड़बड़ी का खुलासा होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहां की मुखिया रूही नेशा ने पंचायत सचिव से स्कूल की हर गतिविधि की जांच करायी थी. जांच रिपोर्ट जिला में भेज मुखिया चुप बैठ गयी. यानी यह जानने की कोशिश नहीं की कि रिपोर्ट के आलोक में दोषी के खिलाफ कौन-कौन सी कार्रवाई की गयी. यह बात अलग है कि जांच रिपोर्ट मिलने पर जिला के विभागीय अधिकारी के निर्देश पर उक्त स्कूल से शिक्षक मो नेसारुल हक की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी थी.

नहीं दिया अभिलेख व पंजी : जांच के दौरान प्रधान के प्रभार में सहायक शिक्षक मो. नेसारुल हक थे. पोशाक राशि, छात्रवृत्ति व एमडीएम का संचालन प्रभारी प्रधान द्वारा ही किया जाता था. प्रभारी प्रधान ने सचिव को बताया कि बीमार रहने के चलते वित्तीय प्रभार मो नेसारुल को सौंप दिये हुए हैं. शिक्षा समिति के गठन का अभिलेख व पंजी सचिव को नहीं दिखाया गया. समिति के अध्यक्ष पोषक क्षेत्र के वार्ड सदस्य होते हैं.

समिति गठन में मनमानी : शिक्षा समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य होते हैं, जबकि उक्त स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यक्ष के रूप में पंचायत समिति सदस्य मों मन्नान को मनोनीत कर रखे हैं. जांच में खुलासा हुआ. बच्चों ने एक स्वर से सचिव को बताया कि वर्ष 14-15 की छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिल सकी है. यह बात मो शमशाद, लालडी, नजमा खातून व अन्य बच्चों ने बतायी. स्कूल प्रबंधन द्वारा सचिव को जांच के लिए छात्रवृत्ति की पंजी नहीं दी गयी. वहीं जांच के दौरान पंचायत सचिव ने पंचायत शिक्षक से एमडीएम की अभिलेख की मांग की जो न तो प्रधान और न ही प्रभारी प्रधान दे पाये. जवाब यह दिया गया कि अभिलेख कहीं पर रखा गया है. रिपोर्ट में सचिव ने लिखा कि उक्त दोनों के द्वारा एमडीएम में गड़बड़ी की गयी है. वार्ड सदस्य मो जनीफ राइन ने बताया कि पूर्व में स्कूल प्रबंधन से व्यवस्था की बाबत पूछताछ करते थे. पिछले दो वर्षों से पूछताछ नहीं कर रहे हैं.

मनमाने ढ़ंग से संचालन : रिपोर्ट में सचिव ने यह स्पष्ट लिखा कि विद्यालय का पदेन अध्यक्ष वार्ड सदस्य को होना चाहिए, जबकि यहां ऐसा नहीं है. प्रभारी प्रधान द्वारा मनमाने ढ़ंग से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधान मो नेसारूल हक का तबादला करने की मांग की थी. ग्रामीण मो शमीम व अन्य ने प्रभारी प्रधान पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था. जांच के दौरान उक्त लोगों ने आरोपों का सही बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें