27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड हेराफेरी में तीन धराये, प्राथमिकी

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : एटीएम कार्ड की हेराफेरी के आरोप में हिरासत में लिये गये तीन युवकों को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हेराफेरी की बाबत औराइ थाना क्षेत्र के राजखंड के सुंदर सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नहीं निकाल सका पैसा प्राथमिकी के अनुसार, सुंदर सिंह अपने […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : एटीएम कार्ड की हेराफेरी के आरोप में हिरासत में लिये गये तीन युवकों को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हेराफेरी की बाबत औराइ थाना क्षेत्र के राजखंड के सुंदर सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

नहीं निकाल सका पैसा

प्राथमिकी के अनुसार, सुंदर सिंह अपने चचेरे भाइ राजकुमार के साथ यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए स्थानीय एसबीआइ के एटीएम में पहुंचा. बैलेंस चेक करने पर खाते में 40 हजार 651 रुपये 32 पैसा था. पैसा निकासी का प्रयास किया, पर पैसा नहीं निकल सका.

एटीएम से बाहर निकला तो देखा कि काले रंग की एक अपाचे बाइक खड़ी है और उस पर तीन युवक बैठे हैं. एक युवक ने उसे रोक कर पूछा और पैसा नहीं निकालने की बात सुन कर उसने एटीएम कार्ड मांगा. सुंदर ने कार्ड दे दिया. कुछ ही देर बाद युवक ने एटीएम कार्ड लौटा दिया. सुंदर अपने भाइ राजीव के साथ पीएनबी के एटीएम में पहुंचा.

वहां बैलेंस चेक करने पर शून्य बताया. संदेह होने पर वह यूनियन बैंक की सीतामढ़ी शाखा में अपने कार्ड की जांच करायी तो बताया गया कि कार्ड बदला हुआ है. शुक्रवार को पुन: सुंदर एसबीआइ शाखा में जाकर पूछताछ किया तो पता चला कि पैसे की निकासी उसी एटीएम से की गयी है, जिसके समीप उसे कार्ड लिया गया था.

थाना को सूचना देकर सुंदर ने ज्यों ही निकला की उसकी नजर उसी अपाचे बाइक व तीनों युवकों पर पड़ी, जिसने गुरुवार को कार्ड बदल लिया था. बैंक की ड्यूटी पर तैनात चौकीदार व अन्य की मदद से तीनों युवक पकड़ लिये गये और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पकड़े गये युवकों में से एक बलिंदर कुमार मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के खरारू गांव का तो राजाकुमार बोचहां थाना क्षेत्र के बीरखपुर गांव का एवं विक्रम कुमार उर्फ कुणाल हरिजन चौक कांटी का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें