मधेश आंदोलन में अब तक 58 लोग शहीद फोटो नंबर-13 व 14, कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व अन्य.सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक बैठक कर मधेस आंदोलन पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नेपाल में मधेसियों का आंदोलन जारी है. बॉर्डर पर नाकेबंदी के 90 दिन पूरे हो गये. मधेसियों को अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. इसके विरोध में जारी आंदोलन में अब तक 98 लोग शहीद हो चुके हैं. इनलोगों की शहादत निरर्थक नहीं जायेगी. लोकतंत्र में सभी को बराबरी का हक मिलना चाहिए. सर्लाही जिला के नवलपुर की सभा के दौरान हुई गोलीकांड को डॉ सिंह ने जलियांवाला बाग कांड की संज्ञा दी. कहा, उनका आंदोलन नेपाल से लगे सीमा के 17 सौ किमी तक की है. यूपी, बेतिया, बनकटवा, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, सुरसंड, बेला व सोनबरसा में भारत-नेपाल मैत्री संवाद कार्यक्रम कर चुके हैं. सीतामढ़ी विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने मधेसी आंदोलन का समर्थन किया. सर्लाही सांसद जंगी लाल राय ने भारतीय मुल्क के लोगों से तस्करी पर रोक लगाने में सहयोग की अपील की. पूर्व विधायक नगीना देवी ने कहा कि वह नेपाल की बेटी है और भारत में बसती है. भारत-नेपाल के संबंध पर कोई आंच नही आये, इसके लिए वह मधेसियों के आंदोलन का समर्थन कर रही है. सुशासन मंच के जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि तस्करी के जरिये नेपाल में रोजमर्रा की वस्तुएं जा रही है. इससे वहां आंदोलन प्रभावित हो रहा है. वरीय पदाधिकारियों को तस्करी पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश मंडल व संचालन मधेसी नेता जितेंद्र लाल दास ने किया. मौके पर समाजसेवी रामशरण अग्रवाल, डॉ ब्रजेश शर्मा, पूर्व सरपंच रामानंद सिंह, मधेसी नेता अशोक यादव, संजय यादव, किशुन देव यादव, कौशल किशोर यादव, मनोज मिश्र, दिनेश प्रसाद यादव, जुल्फीकार अली मित्राणी, भाग्यनारायण यादव, रविंद्र यादव, पूर्व प्रमुख संजय कुमार महतो, पंचलाल राय, पंसस उपेंद्र यादव, कैलाश राय, पूर्णेंदु कुशवाहा व तरुण कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मधेश आंदोलन में अब तक 58 लोग शहीद
मधेश आंदोलन में अब तक 58 लोग शहीद फोटो नंबर-13 व 14, कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व अन्य.सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक बैठक कर मधेस आंदोलन पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement