21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसाधन नहीं है तो क्या…

संसाधन नहीं है तो क्या… फोटो- 31 हाइस्कूल की छत की रेलिंग पर कॉपी रख कर लिखते छात्र. बोखड़ा. प्रखंड के हाइस्कूलों में मैट्रिक की जांच परीक्षा चल रही है. भले ही स्कूल प्रबंधन संसाधन की कमी का रोना रो रहा है, पर लोगों का कहना है कि जब जांच परीक्षा ऐसी है तो फाइनल […]

संसाधन नहीं है तो क्या… फोटो- 31 हाइस्कूल की छत की रेलिंग पर कॉपी रख कर लिखते छात्र. बोखड़ा. प्रखंड के हाइस्कूलों में मैट्रिक की जांच परीक्षा चल रही है. भले ही स्कूल प्रबंधन संसाधन की कमी का रोना रो रहा है, पर लोगों का कहना है कि जब जांच परीक्षा ऐसी है तो फाइनल परीक्षा का हाल कैसा होगा, का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. हाइस्कूल, खड़का में गुरुवार को विज्ञान विषय की जांच परीक्षा चल रही थी. इसमें 525 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कुछ परीक्षार्थी कमरे व बरामदे के फर्श पर बैठक कर परीक्षा दे रहे थे तो दर्जन से अधिक छात्र हाइस्कूल भवन की छत पर बने रेलिंग पर उत्तर पुस्तिका रख कर लिख रहे थे. प्रभारी प्रधान का है कहना प्रभारी प्रधान शिक्षिका सुनीता कुमारी ने बताया कि संसाधन व कमरे के अभाव में किसी तरह जांच परीक्षा ली जा रही है. यहां न तो कमरा है और न ही फर्नीचर. परीक्षा के चलते वर्ग नवम की पढ़ाई स्थगित कर दी गयी है. अगर एक साथ सभी नामांकित 1100 बच्चे आ जाये तो स्कूल में खड़ा होने की जगह नहीं मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें