28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9 घरों में आग से 8 लाख की क्षति

9 घरों में आग से 8 लाख की क्षति फोटो नंबर-21, अगलगी में जले घरबैरगनिया प्रखंड के पचटकी यदु गांव का हालबैरगनिया. प्रखंड के पचटकी यदु गांव में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से एक-एक कर 9 घर जल कर राख हो गये. इस घटना में करीब 8 लाख की संपत्ति की क्षति होने […]

9 घरों में आग से 8 लाख की क्षति फोटो नंबर-21, अगलगी में जले घरबैरगनिया प्रखंड के पचटकी यदु गांव का हालबैरगनिया. प्रखंड के पचटकी यदु गांव में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से एक-एक कर 9 घर जल कर राख हो गये. इस घटना में करीब 8 लाख की संपत्ति की क्षति होने की बात कही जा रही है. सीओ जगदीश पासवान ने मौके का जायजा लेने के बाद राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट मिलते ही सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. वार्ड नंबर-14 की घटनाग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले मो. जुमराती के घर में आग लगी. उस दौरान पूरे परिवार के साथ जुमराती घर में ही सोया हुआ था. जब तक उसकी नींद खुली और आग बुझाने की कोशिश की गयी, तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर पानी का कोई असर नहीं हो रहा था. सैकड़ों ग्रामीण की मौजूदगी में देखते ही देखते आग ने एक-एक कर 9 घरों को अपने आगोश में ले लिया. सभी पीड़ित अचानक सड़क पर आ गये हैं. पीड़ितों में गम्हार मंसूरी, सत्तार मंसूरी, शकिल मंसूरी, मनीर मंसूरी, नयीमुद्दीन, मो. अमजद व मो. नौशाद शामिल है. बेटी की शादी का सामान खाकहाल में जुमराती मंसूरी की बेटी की शादी होने वाली थी. वह शादी की पूरी तैयारी कर चुका था. बेटी को देने के लिए दो लाख का सामान खरीद कर घर में रखा था. बराती का स्वागत करने के लिए 70-80 हजार नगद रखे हुए था. आग ने सब कुछ जला कर खाक कर दिया. आर्थिक रूप से कमजोर जुमराती को खुद व बाल बच्चों के पेट की चिंता के साथ ही सबसे बड़ी चिंता बेटी की शादी की है. अन्य लोगों के घरों में आग से करीब 6 लाख का सामान जला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें