11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप का वर्ग प्रशक्षिण शिविर 19 से

विहिप का वर्ग प्रशिक्षण शिविर 19 से 24 से 26 दिसंबर तक बैरगनिया में बजरंग दल का प्रशिक्षणसीतामढ़ी. विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक बुधवार को ओमप्रकाश प्रसाद के लोहापट्टी स्थित आवास पर धर्माचार्य संत भूषण दास महाराज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को दो दिवसीय वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. […]

विहिप का वर्ग प्रशिक्षण शिविर 19 से 24 से 26 दिसंबर तक बैरगनिया में बजरंग दल का प्रशिक्षणसीतामढ़ी. विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक बुधवार को ओमप्रकाश प्रसाद के लोहापट्टी स्थित आवास पर धर्माचार्य संत भूषण दास महाराज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को दो दिवसीय वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 व 20 दिसंबर को सरस्वती विद्या मंदिर, पुपरी में उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, पुपरी समेत जिले के सभी कार्यकर्ता पहुंच कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इसके अलावा 24 से 26 दिसंबर तक बैरगनिया स्थित रौनियार धर्मशाला में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होना तय हुआ है, जिसमें एक सौ युवाओं को अभ्यास करा कर बजरंग दल में शामिल किया जायेगा. प्रशिक्षण में युवाओं को भारतीय सभ्यता, संस्कृति, व्यक्तित्व कला विकास, योग दंड एवं व्यय का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद प्रभातफेरी भी निकाला जायेगा. विभाग मंत्री अवधेश कुमार चौधरी एवं धर्माचार्य संत भूषण महाराज ने हिंदू धर्म पर रामराज्य की कल्पना एवं रामजन्म भूमि निर्माण पर विशेष बल दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर यमुना राम, शत्रुघ्न शर्मा, सुरेश प्रसाद, नरेश राय, बजरंग दल से ओमप्रकाश मंडल, भरत झा एवं संतोष देशमुख को व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है. इस मौके पर अरविंद कुमार, डॉ शत्रुघ्न यादव, अधिवक्ता शिवजी साह, रंजन कुमार, उमेश झा, आलोक कुमार, राजनारायण दास, अनिल कुमार, गुंजन कुमार, मनोज कुमार, जिला मंत्री अरविंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें