सीतामढ़ी : रेल प्रशासन ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से अब लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन ही चलाने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि इन दिनों पड़ रहे घने कोहरे के चलते उक्त निर्णय लिया गया है. इस तरह दिल्ली जाने वाली उक्त ट्रेन उधर से भी पांच दिन ही चलेगी.
स्थानीय स्टेशन अधीक्षक जगदंबा प्रसाद ने बताया कि विभाग ने उक्त निर्णय आठ जनवरी से 28 फरवरी तक के लिए लिया है. सीतामढ़ी से शनिवार व मंगलवार को लिच्छवी का परिचालन रोक दिया गया है. वहीं दिल्ली से उक्त ट्रेन गुरुवार व रविवार को नहीं चलेगी. बताया कि कोहरा समाप्त होने के बाद पुन: उक्त ट्रेन का परिचालन सातों दिन हो जायेगा. वाणिज्य इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि लिच्छवी ट्रेन से करीब 350 यात्री यहां से आरक्षित टिकट पर यात्रा करते हैं. करीब 300 यात्री सामान्य टिकट से यात्रा करते हैं.