अब सप्ताह में पांच दिन ही चलेगी लिच्छवी एक्स. फोटो- 12 सीतामढ़ी. रेल प्रशासन ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से अब लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन ही चलाने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि इन दिनों पड़ रहे घने कोहरे के चलते उक्त निर्णय लिया गया है. इस तरह दिल्ली जाने वाली उक्त ट्रेन उधर से भी पांच दिन ही चलेगी. स्थानीय स्टेशन अधीक्षक जगदंबा प्रसाद ने बताया कि विभाग ने उक्त निर्णय आठ जनवरी से 28 फरवरी तक के लिए लिया है. सीतामढ़ी से शनिवार व मंगलवार को लिच्छवी का परिचालन रोक दिया गया है. वहीं दिल्ली से उक्त ट्रेन गुरुवार व रविवार को नहीं चलेगी. बताया कि कोहरा समाप्त होने के बाद पुन: उक्त ट्रेन का परिचालन सातों दिन हो जायेगा. वाणिज्य इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि लिच्छवी ट्रेन से करीब 350 यात्री यहां से आरक्षित टिकट पर यात्रा करते हैं. करीब 300 यात्री सामान्य टिकट से यात्रा करते हैं. डीएमयू ट्रेनों का परिचालन सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सोमवार से डीएमयू का परिचालन शुरू हो गया है. सवारी गाड़ी की जगह यह ट्रेनें चलायी जा रही हैं. परिचालन का समय भी बदल गया है. डीएमयू ट्रेन नंबर-75207 समस्तीपुर भाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर तक चलेगी. उक्त ट्रेन समस्तीपुर से सीतामढ़ी में 8:30 बजे पहुंचेगी और 8:45 बजे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी. डीएमयू ट्रेन नंबर 75255 दरभंगा से सीतामढ़ी दिन के 1:55 बजे आयेगी और 2:10 में मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी. डीएमयू ट्रेन नंबर-55506 मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी दिन के 1:45 बजे आयेगी और 2 बजे समस्तीपुर के लिए खुलेगी. डीएमयू ट्रेन नंबर 75256 शाम में 6:45 बजे सीतामढ़ी पहुंच सात बजे दरभंगा के लिए खुलेगी.
BREAKING NEWS
अब सप्ताह में पांच दिन ही चलेगी लच्छिवी एक्स.
अब सप्ताह में पांच दिन ही चलेगी लिच्छवी एक्स. फोटो- 12 सीतामढ़ी. रेल प्रशासन ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से अब लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन ही चलाने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि इन दिनों पड़ रहे घने कोहरे के चलते उक्त निर्णय लिया गया है. इस तरह दिल्ली जाने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement