सीतामढ़ी : पुलिस केंद्र सिमरा में तैनात सिपाही उपेंद्र पांडेय की पत्नी सिंधु देवी को ठगों ने 35 हजार का चूना लगाया है. 19 अक्तूबर को डुमरा के विश्वनाथपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रुपये निकासी करने गयी सिंधु का एटीएम कार्ड बदल दिया गया था.
पांच नवंबर को जब वह रुपये की निकासी करने गयी तो उसका कार्ड बदला हुआ था. बैंक में खाता अपडेट करने पर पता चला कि उसके खाते से 35 हजार की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में सिंधु देवी के आवेदन पर बुधवार को डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि सिपाही की पत्नी को झांसा देकर कार्ड बदला गया है. अनि राजेंद्र साह को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
सिंधु ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड पति के नाम से है. वह 19 अक्तूबर को विश्वनाथपुर स्थित एसबीआइ के एटीएम केंद्र पर रुपये की निकासी करने गयी थी. वहां एक लड़का पहले से खड़ा था. कई व्यक्तियों को किया पैसा ट्रांसफरउसने सहयोग करने की बात कह कर उसका एटीएम कार्ड ले लिया
और यह कह कर कार्ड वापस कर दिया कि पैसे की निकासी नहीं हो रही है. वह पुलिस केंद्र स्थित डेरा वापसी आयी और पांच नवंबर को पैसा निकासी के दौरान पता चला कि कार्ड बदल दिया गया है. जो कार्ड उसे दिया गया है वह लीला देवी के नाम से है. खाते से पैसा का ट्रांसफर कई व्यक्तियों द्वारा किया गया है.