18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया से अति प्रभावित जिला में सीतामढ़ी भी शामिल

फाइलेरिया से अति प्रभावित जिला में सीतामढ़ी भी शामिल फोटो- 22 डा आरके यादव स्वस्थ लोगों के लिए भी दवा खाना आवश्यक सीतामढ़ी. फाइलेरिया से अति प्रभावित जिला में सीतामढ़ी भी शामिल हैं. इसको लेकर 14 से 16 दिसंबर तक जिला में फाइलेरिया नियंत्रण के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके लिए तैयारी […]

फाइलेरिया से अति प्रभावित जिला में सीतामढ़ी भी शामिल फोटो- 22 डा आरके यादव स्वस्थ लोगों के लिए भी दवा खाना आवश्यक सीतामढ़ी. फाइलेरिया से अति प्रभावित जिला में सीतामढ़ी भी शामिल हैं. इसको लेकर 14 से 16 दिसंबर तक जिला में फाइलेरिया नियंत्रण के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला व गंभीर रूप से बीमार लोगों को छोड़ कर यह दवा खिलाया जाएगा. इसके लिए 3 दिन में 12556 दवा वितरक एवं 1256 पर्यवेक्षकों की आवश्यकता होगी. दो साल से पांच साल तक के बच्चों को एक गोली डीइसी व एक गोली अल्बेंडा जोन, 6 से 14 साल तक के बच्चों को दो गोली डीइसी व एक गोली अल्बेंडा जोन दिया जायेगा. इसी प्रकार 15 से ऊपर के लिए 3 गोली डीइसी व एक गोली अल्बेंडा जोन का दिया जाना है. यह दवा पूरी तरह सुरक्षित हैं. फिर भी एहतियात के तौर पर किसी भी प्रतिक्रिया से निबटने के लिए प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया. जिसमें एक चिकित्सा पदाधिकारी, एक पारा मेडिकल स्टॉफ व एक एएनएम आवश्यक दवाओं के साथ उपलब्ध रहेंगे. प्रखंड प्रभारी चिकित्सा प्रभारी, आशा, आंगनबाड़ी सेविका व स्वयं सहायता समूह से संपर्क स्थापित कर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह जानकारी जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार यादव ने दी है. बताया कि सीतामढ़ी जिला फाइलेरिया से अति प्रभावित जिलों में शामिल है. फाइलेरिया, मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर रात में तकरीबन 10 बजे रात के बाद काटता है. इस कारण लोगों को मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए. आसपास की जगह को साफ व स्वच्छ रखना चाहिए. फाइलेरिया का परजीवी शरीर में प्रवेश करने के बाद इसका असर लक्षण 7 से 10 साल के बाद दिखायी देने लगता है. इस कारण स्वस्थ व्यक्ति को भी यह दवा खाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें