डीजल अनुदान पर बीडीओ गंभीर नहीं फोटो नंबर-13 व 14, बैठक में डीएओ व अन्य.डुमरा. डीएओ पीके झा ने सोमवार को प्रखंड के मुरादपुर स्थित कृषि फार्म में एक बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. 11 दिसंबर को कृषि मेला लगना है. इसको लेकर सभी किसान सलाहकार को परमिट प्राप्त किसानों की मेला में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वर्ष 2014-15 में निर्गत परमिट को निरस्त कर दिया गया. डीएओ ने सभी बीएओ को वर्ष 2015-16 के लिए प्राप्त आवेदनों को 10 दिसंबर तक जिला में भेज देने को कहा. डीजल अनुदान का हालसमीक्षा के दौरान डीएओ ने पाया कि बथनाहा प्रखंड में डीजल अनुदान के रूप में वितरण के लिए 42 लाख रुपये दिये गये थे. अब तक मात्र 1,40,385 रुपये की निकासी हुआ है. बीएओ ने स्पष्ट किया कि करीब 32 लाख का आवेदन बीडीओ के पास भेजा गया है, जिसके आलोक में कोषागार से अब तक निकासी नहीं हुई है. डीएओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बथनाहा बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. हालांकि बीएओ ने कहा कि दो दिन के अंदर किसानों के बीच डीजल अनुदान का वितरण कर दिया जायेगा. मौके पर परियोजना निदेशक डीएन साहु व नरेंद्र लाल दास समेत सभी बीएओ व समन्वयक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीजल अनुदान पर बीडीओ गंभीर नहीं
डीजल अनुदान पर बीडीओ गंभीर नहीं फोटो नंबर-13 व 14, बैठक में डीएओ व अन्य.डुमरा. डीएओ पीके झा ने सोमवार को प्रखंड के मुरादपुर स्थित कृषि फार्म में एक बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. 11 दिसंबर को कृषि मेला लगना है. इसको लेकर सभी किसान सलाहकार को परमिट प्राप्त किसानों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement