गेहूं बीज के लिए बोखरा के किसान परेशान फोटो नंबर-5,6, गोदाम में रखा गेहूं का बीज व इंतजार करते किसान.बोखरा. प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की बुआई शुरू है. किसान अनुदानित बीज के लिए रसीद कटा चुके है और बीज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. गोदाम में बीज रखा हुआ है, लेकिन किसानों को यह कह कर परेशान किया जा रहा है कि बीज नहीं है. बुआई का सीजन एक-एक दिन कर बीत रहा है और बीज नहीं मिलने से किसान चिंतित हैं. चकौती के चंद्रमोहन ठाकुर, अशोक यादव व सतीश कुमार ने बताया कि अनुदानित बीज मिलने में इतनी परेशानी का आभास होता तो बाजार से ही बीज खरीद कर गेहूं की बुआई कर लिये होते. उनका कहना था कि वोटर आइडी कार्ड, बैंक खाता व दो हजार रुपये देकर रसीद कटाया था. प्रखंड कार्यालय के समीप मनोज कुमार के आवास पर बीज वितरण का काउंटर बनाया गया है. शुक्रवार से ही काउंटर से बीना बिज लिये किसान लौट रहे हैं. प्रभारी बीएओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि रायपुर के विनोद प्रसाद को बीज वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. गेहूं का बीज समाप्त हो चुका है. बीज आने वाला है और मंगलवार से पुन: वितरण किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गेहूं बीज के लिए बोखरा के किसान परेशान
गेहूं बीज के लिए बोखरा के किसान परेशान फोटो नंबर-5,6, गोदाम में रखा गेहूं का बीज व इंतजार करते किसान.बोखरा. प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की बुआई शुरू है. किसान अनुदानित बीज के लिए रसीद कटा चुके है और बीज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. गोदाम में बीज रखा हुआ है, लेकिन किसानों को यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement