18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की कटनी पूरी, अब डीजल अनुदान

धान की कटनी पूरी, अब डीजल अनुदान ससमय अनुदान नहीं मिलन से धान की पैदावार में आयी कमीसीतामढ़ी. जिले के सभी प्रखंडों मेें धान की कटनी करीब-करीब पूरी हो चुकी है. विभागीय लापरवाही के चलते ससमय अनुदान नहीं मिलने के कारण धान की पैदावार में कमी आयी है. जिसकी भरपाइ होना मुश्किल है. इस कारण […]

धान की कटनी पूरी, अब डीजल अनुदान ससमय अनुदान नहीं मिलन से धान की पैदावार में आयी कमीसीतामढ़ी. जिले के सभी प्रखंडों मेें धान की कटनी करीब-करीब पूरी हो चुकी है. विभागीय लापरवाही के चलते ससमय अनुदान नहीं मिलने के कारण धान की पैदावार में कमी आयी है. जिसकी भरपाइ होना मुश्किल है. इस कारण किसानों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. पैदावार पर असर बताया जाता है कि पटवन के अभाव में धान के पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. लोग पंपसेट से धान का पटवन किये थे. बावजूद उतनी धान नहीं हुई है, जितनी उम्मीद थी. कारण कि बारिश नहीं हुई. आर्थिक रूप से कमजोर किसान बारिश की आस लगाये रह गये और बारिश नहीं हुई. ऐसे किसानों के धान के पैदावार पर काफी असर पड़ा है. लोगों का कहना है कि काश! पटवन के समय डीजल अनुदान का पैसा मिला होता तो वह धान के लिए रामबाण का काम करता. सरकार हो या विभाग की लापरवाही का नतीजा, जिसके चलते समय पर डीजल अनुदान नहीं मिलने से हजारों किसानों की धान की फसल भी प्रभावित हो गयी. प्रखंडों में राशि का वितरण प्रखंडों में डीजल अनुदान का वितरण जारी है. कृषि कार्यालय से ताजा रिपोर्ट नहीं मिल पायी है. 26 नवंबर तक की वितरण रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य जाति के 47675 किसानों के बीच कुल एक करोड़ 52 लाख 53 हजार 82 रुपये का वितरण किया गया था. इसी तरह अनुसूचित जाति के 5062 किसानों के बीच 10 लाख 44 हजार का वितरण किया गया था. किस प्रखंड को कितनी राशि बैरगनिया प्रखंड को 137635 रुपये आवंटित किया गया है. इसी तरह बथनाहा को 361292, बेलसंड को 154840, डुमरा को 481723, मेजरगंज को 137635, परिहार को 464519, परसौनी को 120431, रीगा को 275270, रून्नीसैदपुर को 567745, सोनबरसा को 344088, सुप्पी को 189248, पुपरी को 223657, बाजपट्टी को 326884, सुरसंड को 309679, चोरौत को 120431, नानपुर को 292475 व बोखड़ा प्रखंड को 189248 रुपये आवंटित है. यह राशि अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें