13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोइरियाही में दो घरों से चोरी

कोइरियाही में दो घरों से चोरी फोटो-8 कमरे में बिखरे सामान को दिखाते अमरनाथ झा, 9 मूर्ति चोरी के बाद खाली मंडप दिखाता निजी चौकीदार सुरसंड : थाना क्षेत्र के कोइरियाही गांव के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार की रात अज्ञात चारों ने दो घरों से नगद, जेवर, बरतन के अलावा भगवान की छह मूर्तियां […]

कोइरियाही में दो घरों से चोरी फोटो-8 कमरे में बिखरे सामान को दिखाते अमरनाथ झा, 9 मूर्ति चोरी के बाद खाली मंडप दिखाता निजी चौकीदार सुरसंड : थाना क्षेत्र के कोइरियाही गांव के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार की रात अज्ञात चारों ने दो घरों से नगद, जेवर, बरतन के अलावा भगवान की छह मूर्तियां चोरी कर ली. सूचना मिलने पर भिट्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार व अवर निरीक्षक जलधर पासवान ने चोरी का जायजा लिया. — सोना का चार चूड़ी भी चोरी गृहस्वामी अमरनाथ झा ने प्राथमिकी के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. बताया है कि सात दिन पूर्व वे मुंबई से आये थे. दूसरे घर में सोये थे. शुक्रवार की सुबह चोरी हुए घर का दरवाजा खुला देख शंका हुई. कमरे में देखने पर पाया कि सूटकेस व ट्रंक का ताला तोड़ कर सोना का चार चूड़ी, कपड़ा, 40 किलो पीतल का बरतन व नगद 15 हजार समेत डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. — यहां से छह मूर्तियां चोरी उसी गांव के जयचंद्र झा कलकत्ता में व्यवसाय करते हैं. उनके घर की रखवाली गांव का हीं लीला राउत करता है. लीला बाहरी कमरा में सोया हुआ था. ठक-ठक की आवाज होने पर उसकी नींद खुली. बाहर निकलने की कोशिश की, पर किवाड़ बाहर से बंद कर दिये जाने के कारण वह नहीं निकल सका. तब मोबाइल से घर के लोगों को सूचना दी. जब तक लोग पहुंचे तब तक चोर पीतल की छोटी-बड़ी छह मूर्तियां चोरी कर फरार हो चुके थे. बता दें कि यह सभी मूर्तियां आंगन में बनाये गये मंडप में रखी हुई थी. मूर्तियों में कृष्ण, राधा, शंकर, गणेश, गोपाल व अन्य देवी-देवताओं की थी. कलकत्ता से दूरभाष पर गृहस्वामी जयचंद्र झा ने बताया कि 14 वर्ष पूर्व उक्त मूर्तियों को कलकत्ता से 12 हजार में खरीद कर घर पर स्थापित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें