29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद हीं चालू होगा एमडीएम

जांच के बाद हीं चालू होगा एमडीएम फोटो- 20 मवि रामनगर — मध्य विद्यालय, रामनगर का मामला सोनबरसा : प्रखंड के मवि रामनगर प्रथम में गुरुवार को एमडीएम की सामग्री में कथित तौर पर सल्फास की पुडि़या मिलने के बाद से वहां एमडीएम बनाने पर रोक लगा दी गयी है. जांच के बाद कार्रवाई होने […]

जांच के बाद हीं चालू होगा एमडीएम फोटो- 20 मवि रामनगर — मध्य विद्यालय, रामनगर का मामला सोनबरसा : प्रखंड के मवि रामनगर प्रथम में गुरुवार को एमडीएम की सामग्री में कथित तौर पर सल्फास की पुडि़या मिलने के बाद से वहां एमडीएम बनाने पर रोक लगा दी गयी है. जांच के बाद कार्रवाई होने तक एमडीएम पर रोक लगी रहेगी. बता दें कि सल्फास की पुडि़या की सूचना पर डीएम के निर्देश पर जिला से शिक्षा अधिकारी जांच को पहुंचे थे. साथ हीं तत्काल के प्रभाव से शिक्षकों का अवकाश रद्द करने के साथ हीं सल्फास की जांच होने तक एमडीएम के संचालन होने तक रोक लगा दी गयी थी. — विवाद का नतीजा सल्फास की पुडि़या का मिलना प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी व रसोइया पवन देवी के बीच विवाद का नतीजा माना जा रहा है. सूत्रों की माने तो अधिकारी पवन देवी की भूमिका की गहन जांच करने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को स्कूल में प्रधान के अलावा शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद, विनय कुमार, शत्रुघ्न कुमार, नागेश्वर रंजन व उपेंद्र कुमार मौजूद थे. — नामांकित 600, मौजूद 150 बच्चे स्कूल में करीब 600 बच्चे नामांकित हैं. एमडीएम बंद रहने, सल्फास की पुडि़या मिलने व अन्य कारणों से बच्चों की उपस्थिति मात्र 150 रही. प्रधान शिक्षिका ने बताया कि 27 नवंबर 15 को शिक्षा समिति की अध्यक्ष नाजमुन खातून व सचिव ललिता देवी की मौजूदगी में शिक्षकों व सदस्यों की एक बैठक हुई थी, जिसमें रसोइया को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. बता दें कि इसी निर्णय के बाद सल्फास की पुडि़या मिलने का मामला सामने आया है. एमडीएम के जिला प्रभारी पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर ने स्कूल की सभी पांचों रसोइया को हटाने का निर्देश दिया है. — दो गुट में बंटे ग्रामीण डीइओ जय किशोर शर्मा ने भी उक्त स्कूल का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में ग्रामीण दो गुट में बंट गये हैं. जांच में यह सामने आया है. कहा कि रसोइया की मनमानी नहीं चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें