अनुदानित मूल्य पर बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय के समीप मनोज कुमार के दरवाजे पर सरकार द्वारा अनुदानित मूल्य पर बीज वितरण के लिए गत सोमवार से रसीद कटना शुरू हो गया है. इसको लेकर किसानों में एक ओर जहां खुशी का माहौल है वहीं दूसरी ओर समस्या भी खड़ी हो गयी है. खड़का गांव के किसान नरेश झा, मिथिलेश झा, सुरेश सहनी, केदार सहनी व जवाहर झा समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि बीज के लए एक मुश्त राशि घर से लगाना है. अनुदान की राशि बैंक खाता में जायेगा. एक एकड़ में बीज के लिए दो हजार रुपया लगेगा. जुताई, पानी का पटवन व खाद में होने वाला खर्च मिला कर करीब 10 हजार रुपया खर्च होगा जो साधारण किसान के लिए एक टेढ़ी खीर है. इस बाबत प्रभारी बीएओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि किसान को 40 किलो गेहूं का बीज प्राप्त करने के लिए दो हजार जमा रुपया जमा करना होगा. बाद में उनके बैंक खाता पर अनुदान की राशि 1980 रुपया जमा हो जायेगा. इसी प्रकार मक्का के बीज के लिए 1790 रुपया जमा करना होगा, इस पर 1600 रुपया उनके खाता में चला जमा हो जायेगा. 2305 रुपये जमा करने पर मूंग बीज मिलेगा और उस पर अनुदान की राशि 1940 रुपया उनके खाता में जमा होगा. 1370 रुपये के तोरी बीज पर 1200 रुपया एवं 3190 रुपये के मसूर बीज पर 2680 रुपया अनुदान प्राप्त होगा. इधर, बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि बीज कम पड़ने पर जिला से बीज प्राप्त कर किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
अनुदानित मूल्य पर बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू
अनुदानित मूल्य पर बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय के समीप मनोज कुमार के दरवाजे पर सरकार द्वारा अनुदानित मूल्य पर बीज वितरण के लिए गत सोमवार से रसीद कटना शुरू हो गया है. इसको लेकर किसानों में एक ओर जहां खुशी का माहौल है वहीं दूसरी ओर समस्या भी खड़ी हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement