देश में 210 मिलियन लोग एचआइवी ग्रसित : डॉ सुमन
सीतामढ़ी : विश्व एड्स दिवस पर लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ एवं आरोग्या फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन एंड कंम्यूनिटी वेस्ड रिहैविलिटेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों के बीच परचा का वितरण किया गया.
क्लब के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया कि भारत में 201 मिलियन लोग एचआइवी से ग्रसित हैं और इस आंकड़े के साथ पूरी दुनिया में पाये जानेवाले देशों में भारत तीसरे स्थान पर है. यूएन एड्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कुल 35 मिलियन एचआइवी एड्स ग्रसित लोगों में 19 मिलियन लोगों को यह पता नहीं है कि उनमें यह वायरस मौजूद है.
असुरक्षित यौन संबंध इसका प्रमुख कारण है. बिना जांच का खून मरीज को देना भी एड्स का माध्यम है. एड्स के प्रति जागरूकता ही एकमात्र इसका बचाव है. कार्यक्रम में क्लब के सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ विजय सर्राफ, डॉ प्रभाकर तिवारी, डॉ(प्रो) राजकुमार गुप्ता ने सहयोग किया.