सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित मध्य विद्यालय सोशल क्लब की व्यवस्था में काफी कमी है. प्रबंधन के स्तर से कमी हो या विभागीय लापरवाही, जिसके चलते स्कूल में कई कमियां है. स्कूल में यहां 780 बच्चे नामांकित हैं. कहने को तो दो चापाकल है, पर दोनों खराब हैं. कुल 12 कमरे हैं. चार की स्थिति काफी खराब है. बच्चों की उपस्थिति चाहे जो हो, लेकिन शिक्षकों की बड़ी फौज है. यहां कुल 24 शिक्षकों का पदस्थापन है, जिसमें से एक शिक्षक बीआरसी पर प्रतिनियुक्त है.
स्कूल में चहारदीवारी नहीं होने के कारण परिसर पूरे दिन भर मवेशियों का चारागाह बना रहता है. शौचालय तीन हैं, जिसमें एक ही ठीक हालत में है. प्रभारी प्रधान शिक्षक श्याम कुमार झा ने बताया कि चापाकल को ठीक करने के लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है.
नहीं कर सकते कार्रवाई
इस संबंध में डुमरा बीइओ कपिलेश्वर पासवान ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के स्तर से अब तक कोई सूचना नहीं दी गयी है. उनके स्तर से कार्रवाई संभव नहीं है. बताया कि उक्त जमीन क्लब की है, जिसके कुछ भाग में स्कूल बना हुआ है. झोपड़ी हटाने की कार्रवाई क्लब के स्तर से संभव है.