दुष्कर्म के विरोध करने पर मारपीट
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में दुष्कर्म का विरोध करने पर पिता-पुत्र समेत तीन को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में लालबाबू पंडित ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें गांव के ही अजय राय, विनोद राय, राम निहोरा राय एवं सुबीद राय को आरोपित किया गया है. सूचक ने बताया है कि 23 नवंबर की रात करीब 10 बजे अजय राय दुष्कर्म की नियत से घर में घुसा. पत्नी सुदामा देवी सो रही थी, जिससे जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर पुत्र को चाकू मार कर जख्मी कर दिया.
इसके बाद सुदामा के गले से चांदी की हंसुली छीन कर भाग गया. लालबाबू पंडित सुबह जब अपने भाई श्याम पंडित के साथ उलाहना देने गया तो अजय राय के अलावा अन्य आरोपितों ने मारपीट कर दोनों को जख्मी कर दिया. डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.