नगद समेत तीन लाख की चोरी परिहार. थाना क्षेत्र के एकडंडी गांव के असगर साह की पुत्री की शादी तीन दिसंबर को होने वाली है. शादी के पूर्व ही चोरों ने असगर के सपनों पर पानी फेर दिया. शादी की रौनक एक तरह से मातम में बदल गयी है. मामला यह है कि शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने असगर के घर से नगद, जेवर समेत करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. असगर के घर के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है. एक तो चोरी से परिजन आहत हैं तो दूसरे में बेटी की शादी की चिंता कुछ अधिक सताने लगी है. चोरों ने पुत्री की शादी के लिए रखे नये कपड़े भी चूरा लिये. बताया गया है कि पुत्री की शादी को जमीन बेच कर घर में पैसा रखा हुआ था. शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. असगर की कोशिश थी कि शादी में कोई कोर-कसर न रहे. यह सोच कर हीं जमीन बेच कर पैसा जमा किया था. चोरों ने एक रात में हीं असगर के पूरे सपने पर पानी फेर दिया. अब उसे इसकी चिंता सताने लगी है कि अब वह पुत्री की शादी कैसे कर पायेगा. समाचार लिखे जाने तक उक्त चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी थी.
नगद समेत तीन लाख की चोरी
नगद समेत तीन लाख की चोरी परिहार. थाना क्षेत्र के एकडंडी गांव के असगर साह की पुत्री की शादी तीन दिसंबर को होने वाली है. शादी के पूर्व ही चोरों ने असगर के सपनों पर पानी फेर दिया. शादी की रौनक एक तरह से मातम में बदल गयी है. मामला यह है कि शनिवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement