शराब बंदी की सरकार की घोषणा ऐतिहासिक फोटो नंबर-34 से 41 तक सीतामढ़ी : शराब की बिक्री से भले हीं राज्य सरकार को काफी राजस्व प्राप्त होता है, पर इससे समाज को हो रही व होने वाली क्षति से शायद हीं कोई अनजान होगा. शराब के चलते अब तक न जाने कितने घर उजड़ गये तो कई लोग आज सड़क पर आ गये हैं. कई लोगों को यह शराब बरबाद कर चुका है तो नयी पीढ़ी भी बरबाद हो रही है. कहा जाता है कि अधिकांश घरों में पति-पत्नी के बीच विवाद का सबसे बड़ा कारण पति का शराब पीना है. वैसे भी शराब व अन्य नशीली चीजों की एक बार लत लग जाने के बाद उससे पीछा छुड़ाना मुश्किल होता है. — शराब बंदी की घोषणा इधर, नीतीश सरकार ने गुरुवार को अचानक शराब बंदी की घोषणा का निर्णय लेकर सबों को चौंका दिया है. यह बंदी एक अप्रैल 2016 से लागू होगी. सीएम नीतीश कुमार ने विस चुनाव के दौरान हीं कहा था कि पुन: उनकी सरकार बनी तो शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी जायेगी. उन्होंने अपने इस चुनावी वादे को पूरा कर दिखाया. काफी देर से हीं सही सीएम श्री कुमार के इस फैसले से हर वर्ग के लोग खुश हैं और लोगों का उनके प्रति सम्मान बढ़ा है. सरकार के निर्णय पर प्रभात खबर ने हर वर्ग के लोगों से प्रतिक्रिया ली जो इस प्रकार है. चिकित्सक डॉ आलोक कुमार : सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है. सीएम अपना वादा पूरा किया है. शराब की चपेट में आकर गरीबों की माली हालात काफी खराब थी. हजारों परिवार बरबाद हो रहा था. इसके प्रतिबंध से लाखों परिवार प्रगति की राह पर आगे बढ़ेंगे. चिकित्सक डॉ युगल किशोर प्रसाद : समाज व राज्य के हित में नीतीश सरकार का यह अहम फैसला है. शराब मनुष्य के शरीर, संपत्ति व मन-मस्तिष्क का विनाश कर देता है. इसकी लत के कारण प्रदेश के लाखों युवा पीढ़ी बरबाद हो रही थी. शराब सेवन के कारण मनुष्य की औसत आयु कम से कम बीस वर्ष कम हो जाता है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला : नीतीश सरकार का शराब बंदी का निर्णय कई मायने में अहम है. बंदी लागू हो जाने से भले हीं सरकार को थोड़ी राजस्व की क्षति होगी, पर हर वर्ग के लोगों को इससे लाभ मिलेगा. इस निर्णय के लिए नीतीश सरकार बधाई का पात्र है. कैलाश हिसारिया, अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स : सरकार का यह फैसला स्वागतयोग्य है. प्रदेश के युवाओं की जवानी खराब हो रही थी. लोग नशे के कारण अपना संस्कार खो रहे थे. शराब के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की भी आशंका बनी रहती थी. प्रदेश के आमजनों के हक में यह फैसला है. व्यवसायी अभिषेक शांडिल्य : प्रदेश के लिए यह खुशी का दिन है. शराब के कारण समाज में कई प्रकार की बुराइयां फैल गयी थी. युवा पीढ़ी इसके चक्कर में पड़ कर अपना भविष्य खराब कर रहे थे. गरीब दिन भर रिक्शा चलाता था और शाम को शराब में डूब जाता था. ऐसे परिवारों के लिए यह फैसला किसी जश्न से कम नहीं है.व्यवसायी मो नौशाद खान : सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक है. आज का दिन सूबे के लिए खुशी का दिन है. शराब के कारण युवा शक्ति बरबाद हो रहा था. युवा राह भटक रहे थे. शराब के कारण समाज में कई तरह की बुराईयां आ गयी थी. सरकार के इस फैसले से आने वाले दिनों में बिहार में खुशहाली आयेगी.व्यवसायी रमेश पासवान : नीतीश सरकार का यह फैसला बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा. प्रदेश से शराब भाग गया, तो प्रदेश अन्य प्रगतिशील प्रदेशों की कतार में जल्द ही खड़ा हो सकेगा. यहां की श्रमशक्ति शराब के नशे में डूब कर अपना व प्रदेश का भविष्य खराब कर रहा था. दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह : नीतीश सरकार जनता से किये अपने वादे को पूरा कर जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने का काम किया है. शराब के कारण हत्या, लूट, डकैती, अपहरण व रेप की घटना होने की संभावना अधिक रहती थी. शराब के कारण सूबे के लाखों घर अशांत रहता था. शराब पर पाबंदी से प्रदेश प्रगति की राह पर चलने लगेगा. इस कदम से विधि-व्यवस्था की समस्या में कमी आयेगी.
BREAKING NEWS
शराब बंदी की सरकार की घोषणा ऐतिहासिक
शराब बंदी की सरकार की घोषणा ऐतिहासिक फोटो नंबर-34 से 41 तक सीतामढ़ी : शराब की बिक्री से भले हीं राज्य सरकार को काफी राजस्व प्राप्त होता है, पर इससे समाज को हो रही व होने वाली क्षति से शायद हीं कोई अनजान होगा. शराब के चलते अब तक न जाने कितने घर उजड़ गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement