13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौर में जुलूस निकालते 25 आंदोलनकारी गिरफ्तार

गौर में जुलूस निकालते 25 आंदोलनकारी गिरफ्तार फोटो-26 गौर में जुलूस निकालते आंदोलनकारी, 27 धरना पर बैठे लोग, 28 भिट्ठामोड़ में धरना देते मोरचा कार्यकर्ता — नेपाल में मधेश आंदोलन 104 वें दिन भी जारी– गौर नगरपालिका के वार्ड संख्या-सात से निकला जुलूस– मधेशी दलित संघर्ष मोरचा ने की गिरफ्तारी की निंदा बैरगनिया/सुरसंड : सीमावर्ती […]

गौर में जुलूस निकालते 25 आंदोलनकारी गिरफ्तार फोटो-26 गौर में जुलूस निकालते आंदोलनकारी, 27 धरना पर बैठे लोग, 28 भिट्ठामोड़ में धरना देते मोरचा कार्यकर्ता — नेपाल में मधेश आंदोलन 104 वें दिन भी जारी– गौर नगरपालिका के वार्ड संख्या-सात से निकला जुलूस– मधेशी दलित संघर्ष मोरचा ने की गिरफ्तारी की निंदा बैरगनिया/सुरसंड : सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन गुरुवार को 104 वें दिन भी जारी रहा. रौतहट जिले के गौर में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा द्वारा नगरपालिका के वार्ड संख्या-सात से विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग मुख्य पथ होते हुए नो-मेंस लैंड तक गयी, जहां नाकेबंदी एवं धरना में शामिल लोगों का हौसला बढ़ाया. जुलूस में शामिल लोग पुलिस दमन बंद करो, मधेश की मांगे पूरी करो आदि नारे लगा रहे थे. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के रामनिवास यादव, शेख जमशैद, रामेश्वर राय यादव, अनिल कुमार सिंह, किशोरी यादव, किरण ठाकुर, गीता महतो, हरिवंश झा समेत सैकड़ों लोग जुलूस एवं प्रदर्शन में शामिल थे. उधर पीके राउत के नेतृत्व वाली स्वतंत्र मधेश राष्ट्रीय गंठबंधन के 25 कार्यकर्ताओं को नेपाल पुलिस के जवानों ने गौर स्थित क्रांति द्वार के पास से गिरफ्तार कर जिला पुलिस कार्यालय ले गयी है. सभी गिरफ्तार कार्यकर्ता गौर में जुलूस निकाल रहे थे. इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में अशोक साह समेत अन्य लोग शामिल थे. मधेशी दलित संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष पासपत पासवान ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की है. — बस स्टैंड में खड़ी तीन टेंपो में तोड़फोड़उधर महोत्तरी जिले में भी आंदोलन उग्र होता जा रहा है. आंदोलनकारियों ने धबौली के समीप बस संख्या-ना 3 ख 7641 से 50 लीटर पेट्रोल व डीजल भरा गैलन उतार कर आग के हवाले कर दिया. जलेश्वर के मटिहानी बस पड़ाव के पास खड़ी तीन टेंपो के शीशे तोड़ दिये गये. — भिट्ठामोड़ के पास मोरचा की नाकेबंदीसंयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के मुनेश्वर राय यादव ने बताया कि जब तक उन लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा. मोरचा नेताओं द्वारा भिट्ठामोड़ के पास नाकेबंदी की गयी है. मौके पर तमलोपा के केंद्रीय सदस्य शत्रुध्न यादव, राम प्रकाश यादव, रामप्रवेश यादव, अशोक कुमार यादव, धीरेंद्र यादव, कौशल यादव, दयानंद झा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें