महिला हिंसा मानवाधिकार पर हमला — अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर परिचर्चा– हर तीन मिनट में महिला के विरुद्ध अपराध : नागेंद्रसीतामढ़ी : गांव विकास मंच के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर नगर के लोहिया आश्रम में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के मुताबिक अपने देश में हर तीन मिनट में किसी न किसी महिला के विरुद्ध अपराध होता है. डब्लूएचओ ने एक विशेष रिसर्च के बाद रिपोर्ट जारी किया है कि 40 फीसदी महिलाएं अपने साथी की शिकार होती है और 30 फीसदी महिलाएं अपने जीवन साथी के कारण घरेलू हिंसा की शिकार बनती है. दुनिया में 60 करोड़ महिलाएं ऐसे देशों में रहती है, जहां घरेलू हिंसा को अपराध नहीं माना जाता है. सीमा वर्मा ने कहा कि घरेलू हिंसा महिलाओं एवं लड़कियों के विरुद्ध एक ऐसी समस्या है, जो उसे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रुप से उसकी हत्या या अपंग बना देती है. हर स्तर पर इसका प्रतिकार होना चाहिए. रंजू कुमारी ने कहा कि महिला हिंसा मानवाधिकार पर हमला है, जिसके द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा, सम्मान, समानता एवं बुनियादी आजादी से वंचित रखा जाता है. परिचर्चा में रुस्तम आजाद, सुधीर कुमार, अंशुमन राजा एवं संजीव कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये. सुमित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
महिला हिंसा मानवाधिकार पर हमला
महिला हिंसा मानवाधिकार पर हमला — अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर परिचर्चा– हर तीन मिनट में महिला के विरुद्ध अपराध : नागेंद्रसीतामढ़ी : गांव विकास मंच के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर नगर के लोहिया आश्रम में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा को संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement