14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वर्ष बीत गये, सड़क नर्मिाण अधूरा

छह वर्ष बीत गये, सड़क निर्माण अधूरा फोटो नंबर-4 निर्माणाधीन सड़क — पुपरी-सुरसंड स्टेट हाई-वे का हाल पुपरी . पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ की दूरी 19 किलोमीटर है. छह वर्ष पूर्व उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. अब तक काम पूरा नहीं हुआ है. वर्ष 2009-10 में काम शुरू हुआ था. बाद में उक्त […]

छह वर्ष बीत गये, सड़क निर्माण अधूरा फोटो नंबर-4 निर्माणाधीन सड़क — पुपरी-सुरसंड स्टेट हाई-वे का हाल पुपरी . पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ की दूरी 19 किलोमीटर है. छह वर्ष पूर्व उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. अब तक काम पूरा नहीं हुआ है. वर्ष 2009-10 में काम शुरू हुआ था. बाद में उक्त सड़क स्टेट हाई-वे हो गया और बीच में ही निर्माण कार्य पर विराम लग गया. निर्माण कार्य एजेंसी की शिथिलता से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. — अब तक आधा ही हुआ काम काफी धीमी गति से काम होने से अब तक सड़क का आधा भाग ही निर्माण हो चुका है. अधूरा कार्य के चलते क्षेत्र के लोगों को उक्त सड़क से आने-जाने में काफी परेशानी होती है. वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल से लोगों को काफी परेशानी होती है. बारिश के दिनों में सड़क पर जलजमाव होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इसी कारण लोग पुपरी से सुरसंड का सीधा एक यात्रा करने के बजाय चोरौत-भिट्ठामोड़ होते हुए सुरसंड आते-जाते हैं. — स्टेट हाइवे है यह सड़क बता दें कि पूर्व सांसद अर्जुन राय ने उक्त सड़क को स्टेट हाई-वे 87 के रूप में स्वीकृत कराया था. निविदा के बाद शुरू में तेजी से सड़क निर्माण कराया गया. बाद में कार्य की गति धीमी पड़ गयी. जदयू नेता रामबाबू यादव बताते हैं कि वर्ष 13-14 में उक्त सड़क को स्टेट हाई-वे का दर्जा मिला, बावजूद निर्माण कार्य अधूरा है. राम कैलास राय उर्फ पच्चू ने भी कार्य अधूरा रहने पर विभाग व संवेदक के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है. मुखिया संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा पुल- पुलिया का निर्माण पूरा करा लिया गया है. धूल से बचाव के लिए पानी का छिड़काव नहीं कराये जाने से राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. — मरहा नदी पर लचका बताया कि रसलपुर गांव से उत्तर मरहा नदी पर पुल का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए लचका बनाया जा रहा है. पंसस राघो ठाकुर, युवा नेता सरोज कुमार यादव, रामचंद्र सिंह व अनिल सिंह ने जिला प्रशासन से सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा कराने एवं कार्य के दौरान धूल से बचाव के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव कराने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें