सीतामढ़ी : जिले में आपराधिक वारदातों को लेकर डीआइजी गंभीर हैं. उन्होंने सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हाल में घटे आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. उन्होंने घटना को लेकर पुलिस की उपलब्धि की जानकारी भी हासिल की.
समीक्षा के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था को हर हाल में बेहतर बना कर रखने को कहा. कहा कि, आमलोगों को भयमुक्त माहौल देना पुलिस का दायित्व है. सभी पुलिसकर्मियों को अपने इस दायित्व का जवाबदेही से निर्वाह करना चाहिए. बैठक में खासतौर पर पेट्रोल पंप कर्मी संजय राय से लूटपाट की घटना को लेकर विशेष चर्चा की गयी.
वही बैठक से पूर्व उन्होंने दवा दुकानदार की हत्या व पेट्रोल पंप कर्मी की घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर शिवहर एसपी अश्विनी कुमार, एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह, सदर डीएसपी राजीव रंजन, डीएसपी मुख्यालय राजवंश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.