सुप्पी : प्रखंड के ढेंग रेलवे स्टेशन के पुरबारी गुमटी के पास सोमवार को बैरगनिया सीडीपीओ संगीता कुमारी की गाड़ी से कुचल कर एक बालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी बोकठा गांव निवासी रामकृष्ण सिंह के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने गाड़ी(बीआर 01सीएफ 4870) में तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया तथा गाड़ी को कब्जे में ले लिया. उक्त गाड़ी में सीडीपीओ भी बैठी थी. उन्होंने बताया कि ठोकर मारने के बाद चालक भाग गया.