कानून व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो जनांदोलन : पिंटू
सीतामढ़ी : पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने सोमवार को कहा कि विगत चंद दिनों से सीतामढ़ी जिले में अपराधियों का खुला तांडव चल रहा है. विगत 22 नवंबर को गोशाला चौक निवासी चंदन कुमार की निर्मम हत्या हुई, जिससे पुलिस की निष्क्रियता साफ दिखायी दे रही है.
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी को मेरे द्वारा सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि जिले में हो रहे आपराधिक घटना एवं चंदन कुमार के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जाये ताकि सीतामढ़ी की जनता को पुलिस पर खोया विश्वास फिर से प्राप्त हो सके.
आज लगमा पेट्रोल पंप के कर्मचारी के बैंक जाने के रास्ते में पैसे की लूट एवं कातिलाना हमला सुशासन की पोल खोल कर रख दी है. जिले में कानून व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक नहीं हुई तो जनता जनांदोलन करेगी.