बोखरा : प्रखंड के किसी ने किसी विद्यालय में विभिन्न कारणों से एमडीएम बंद रहता है. किसी विद्यालय में चावल की कमी तो किसी में विवाद के चलते एमडीएम प्रभावित होता है. दो प्रधान के विवाद में मध्य विद्यालय उखड़ा के बच्चों को एमडीएम के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है.
क्या है पूरा मामलासेवानिवृत्त होने के बाद प्रधान शिक्षक भाग्य नारायण चौधरी ने शिक्षक अवधेश तिवारी को प्रभार सौंपा. कुछ दिन बाद बीइओ रामवृक्ष सिंह ने शिक्षक पंकज कुमार को प्रधान का प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया. पत्र की प्रति श्री तिवारी को भी दी गयी. बावजूद अब तक पूर्ण प्रभार नहीं मिल सका है.
शिक्षक पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि एमडीएम से संबंधित तमाम पंजी व ब्योरा शिक्षक अवधेश तिवारी के पास है. पांच दिन से एमडीएम बंद है. किन कारणों से बच्चों को एमडीएम के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. यह उन्हें नहीं मालूम. बताया कि सरकारी अभिलेख में वे प्रधान शिक्षक हैं. जबकि स्कूल का कागजात अवधेश तिवारी के कब्जे में है.
इस बाबत बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि दो प्रधान के बीच उत्पन्न विवाद से डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र को अवगत करा दिया गया है. इससे पूर्व डीइओ जयप्रकाश शर्मा ने बीइओ को निर्देश दिया था कि शिक्षक पंकज कुमार को प्रधान का पूर्ण प्रभार दिलाये.
अगर इसमें कोई बाधा उत्पन्न होती है तो अपने स्तर से ठोस कार्रवाई करे. इतना के बावजूद बीइओ श्री सिंह हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए है. पूछे जाने पर बताया कि डीइओ के पत्र के आलोक में बीडीओ से बात की गयी है.
मंगलवार को स्कूल में पहुंच विवाद का निपटारा कर दिया जायेगा. डीइओ श्री शर्मा ने बताया कि अगर ऐसी स्थिति है तो बीइओ को सीधे कार्रवाई करनी चाहिए. जहां तक एमडीएम के बंद रहने की बात है, तो इसके लिए एमडीएम प्रभारी पूरी तरह जिम्मेदार है. मामले की जानकारी लेकर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.