टेंपो मालिक ने यात्री के बैग से तीन लाख का आभूषण चुराया सीतामढ़ी. रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी अरविंद कुमार के आवेदन के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें टेम्पो संख्या-बीआर-55, 9518 के चालक स्थानीय थाना के गोविंद फंदह गांव निवासी कमलेश महतो व अज्ञात टेम्पो मालिक को आरोपित किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. क्या है मामलाप्राथमिकी के अनुसार पीड़ित अरविंद कुमार गत 16 नवंबर को रीगा बस स्टैंड से अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था. साथ में करीब तीन लाख मूल्य का आभूषण व 8 हजार नगदी से भरा बैग था, जिसे लेकर वह टेंपो पर सवार हो गया. मना करने के बावजूद चालक ने सुरक्षा का भरोसा देकर जबरन बैग को टेंपो के छत पर रख दिया, जहां टेंपो मालिक सह खलासी सामान की सुरक्षा के लिए सवार था. घर पहुंचने के बाद जब उसकी नजर बैग पर पड़ी, तो अवाक रह गया. बैग का चेन टूटा हुआ था व अंदर रखा आभूषण से भरा छोटा बैग गायब था. पता लगाते-लगाते वह टेंपो चालक के घर गोविंद फंदह पहुंचा व आभूषण चोरी की बात कहने पर चालक ने बताया कि उसने चोरी नहीं की है. छत पर टेंपो मालिक सह खलासी था. केस करने की धमकी देने पर चालक ने गाली-गलौज करते हुए धक्का मार कर बाहर निकाल दिया व केस करने पर जान से मारने की धमकी दी.
BREAKING NEWS
टेंपो मालिक ने यात्री के बैग से तीन लाख का आभूषण चुराया
टेंपो मालिक ने यात्री के बैग से तीन लाख का आभूषण चुराया सीतामढ़ी. रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी अरविंद कुमार के आवेदन के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें टेम्पो संख्या-बीआर-55, 9518 के चालक स्थानीय थाना के गोविंद फंदह गांव निवासी कमलेश महतो व अज्ञात टेम्पो मालिक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement