मारपीट कर जबरन घर हथियाने का आरोप
चोरौत : प्रखंड के यदुपट्टी गांव में पूर्व सरपंच महेश्वर हाथी को मारपीट कर उसकी जमीन पर जबरन घर बना लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पूर्व सरपंच श्री हाथी ने एक सामूहिक हस्ताक्षरित आवेदन स्थानीय बीडीओ को दिया है. आवेदन में कहा गया है
कि स्थानीय अंचल अधिकारी व ओपी प्रभारी के सह पर स्थानीय चंदेश्वर हाथी अपने चारों पुत्र व कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर उनके घर व जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिया है. यह भी बताया है कि आरोपित पक्ष द्वारा बराबर उनके व उनके परिजनों के साथ मारपीट किया जाता है, जिसकी सूचना वे अंचलाधिकारी व ओपी प्रभारी को दी जाती रही है .
हालांकि आवेदक पूर्व सरपंच ने आवेदन में यह भी कहा है कि पुलिस द्वारा आरोपित परिवार की दो महिलाएं पुष्पा देवी व हीरा देवी को पुलिस जेल भेजा जा चुका है. बावजूद आरोपित पक्ष द्वारा उपद्रव जारी है. पूर्व सरपंच द्वारा बीडीओ से मामले में हस्तक्षेप करते हुए मामले को सुलझाने व शांति व्यवस्था कायम करने की मांग की है.