17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा नहीं है कि इंदिरा आवास पूरा हो

पैसा नहीं है कि इंदिरा आवास पूरा हो फोटो नंबर- 5 इंदिरा आवास(फाइल फोटो)बेलसंड. प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना का बूरा हाल है. भले ही सरकार इस योजना को लेकर सरकार गंभीर हो, पर सच्चाई अलग है. हाल यह है कि पैसे के अभाव में सैकड़ों आवास का निर्माण कर अधर में लटका हुआ […]

पैसा नहीं है कि इंदिरा आवास पूरा हो फोटो नंबर- 5 इंदिरा आवास(फाइल फोटो)बेलसंड. प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना का बूरा हाल है. भले ही सरकार इस योजना को लेकर सरकार गंभीर हो, पर सच्चाई अलग है. हाल यह है कि पैसे के अभाव में सैकड़ों आवास का निर्माण कर अधर में लटका हुआ है. एक करोड़ रुपये की जरूरतप्रखंड की सभी पंचायतों के 843 गरीबों को इंदिरा आवास मिल चुका है. प्रथम किस्त की राशि से वे आवास का अधूरा निर्माण कराये हैं. अगली किस्त की राशि के लिए वे प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. यहां से सबों को एक ही जवाब दिया जा रहा है कि इस मद में पैसा ही नहीं है. प्रतिदिन करीब दर्जन भर लोग प्रखंड कार्यालय से पैसे के आने से संबंधित जानकारी लेकर मायूस घर लौट जा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि 843 आवास को पूरा कराने के लिए 99 लाख 42 हजार 500 रुपये की जरूरत है. गरीबों की सरकार पर नजर आवास को पूरा कराने के लिए 843 गरीबों की नजर सरकार की ओर है. सभी को आवंटन का इंतजार है ताकि पैसा मिलते ही आवास का काम पूरा करा लें और उसमें रहने लगे. गरीबों को झोपड़ी में रहने से कब तक मुक्ति मिलेगी, का जवाब प्रशासन के पास नहीं है. बीडीओ डा अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आवंटन के अभाव में इंदिरा आवास से जुड़े संविदा कर्मियों का मानदेय भी लंबित है. वह भी करीब छह माह से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें