सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में मंगलवार की देर रात घाट पर जा रही एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. एक युवक फरार हो गया. ग्रामीणों ने दोनों मनचले युवक की मोटरसाइकिल जब्त कर ली. ग्रामीणों की सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी हरि प्रसाद एस के आदेश पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. उन्होंने दोनों युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना ले गये.
घटना को लेकर पीड़ित लड़की ने थाना में आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौरी गांव निवासी जैद व राजोपट्टी मुहल्ला के अंसारी रोड निवासी फिरदोस आलम व जिसान अहमद को आरोपित किया गया है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की देर रात तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव की सड़कों व छठ घाट का लगातार चक्कर लगा रहे थे. शक होने पर पूछताछ करने पर एक ग्रामीण को अपना दोस्त बताया,
लेकिन उक्त ग्रामीण के आने से पहले जैद फरार हो गया. दोनों युवक को भी ग्रामीण ने पहचानने से इनकार कर दिया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसपी को मोबाइल पर सूचना दी गयी. जिसके बाद थाना पुलिस पहुंच कर दोनों युवक मो फिरदोस आलम व जिसान को अपनी हिरासत में ले लिया.