13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़े-कर्कट से पटा तालाब

कूड़े-कर्कट से पटा तालाब वर्षों से नहीं हाेती है साफ-सफाईफोटो नंबर- फोटो नंबर- 1 व 2 तालाब. पुपरी. नगर के वार्ड नंबर छह में एक ऐतिहासिक तालाब है, इसके दक्षिणी व पूर्वी तट पर लाल मंदिर व पंचमेश्वर नाथ मंदिर स्थापित हैं. इस मंदिर में महादेव, शालिग्राम व हनुमानजी की स्थापित मूर्ति वर्षों से इस […]

कूड़े-कर्कट से पटा तालाब वर्षों से नहीं हाेती है साफ-सफाईफोटो नंबर- फोटो नंबर- 1 व 2 तालाब. पुपरी. नगर के वार्ड नंबर छह में एक ऐतिहासिक तालाब है, इसके दक्षिणी व पूर्वी तट पर लाल मंदिर व पंचमेश्वर नाथ मंदिर स्थापित हैं. इस मंदिर में महादेव, शालिग्राम व हनुमानजी की स्थापित मूर्ति वर्षों से इस तालाब की शोभा बढ़ा रही है. कालांतर में लोग इस तालाब में स्नान करने के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना करते थे. काफी भीड़ लगती थी. इस तालाब के पानी का प्रयोग पूजा-पाठ व प्रसाद बनाने में किया जाता था, पर धीरे-धीरे लोगों की उपेक्षा व गंदगी के कारण तालाब का अस्तित्व खतरे में हैं. नगरवासी अब इस तालाब के किनारे कूड़ा-कर्कट डालना शुरू कर दिया है. वही नगर पंचायत की ओर से उठाये गये कूड़े को भी तालाब किनारे डाल दिया जाता है. नहीं होती है सफाई वर्षों से तालाब की साफ-सफाई नहीं होती है. धीरे-धीरे गंदगी के चलते तालाब का पानी बदरंग होता जा रहा है. भले ही लोग आज इस तालाब की महत्ता को नहीं समझ रहे हैं, पर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में यहां फैली गंदगी लोगों को जीना मुश्किल कर देगी और तब पश्चाताप के सिवा कुछ नहीं बचेगा. छठ पर भी सफाई नहीं आस्था का पर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. एक समय था जब नगर के अधिकांश लोग तालाब के किनारे छठ व्रत करते थे. इस दौरान तालाब की अच्छी सफाई होती थी. व्रतियों व श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती थी, पर धीरे-धीरे इस तालाब की उपेक्षा की जाने लगी और अब लोग अपने घरों पर ही कृत्रिम तालाब बना कर छठ व्रत मनाना शुरू कर दिये. दुखद तो यह है कि छठ पर भी प्रशासन या नगरवासियों द्वारा तालाब की सफाई नहीं करायी गयी है. सफाई को प्रशासन गंभीर नहीं स्थानीय राघवेंद्र पांडेय, केशव कुमार सिंह, गोपाल कुमार व कृष्ण चंद्र गुप्ता समेत अन्य ने बताया कि तालाब में इतनी गंदगी है कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. साफ-सफाई के प्रति प्रशासन भी गंभीर नहीं हैं. वार्ड पार्षद सुकृति देवी के प्रतिनिधि पप्पू शिवहरे ने बताया कि राजनीतिक षड्यंत्र व आपसी प्रतिद्वंदता के चलते तालाब की सफाई व जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि इस वर्ष भी छठ व्रती यहां पर्व करने से वंचित रह गये. इधर, नपं अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि तालाब की उड़ाही व सौंदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृत है. अल्प समय में जिर्णोद्धार संभव नहीं था. छठ बाद तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जनकपुर रोड के कार्यपालक पदाधिकारी कमलनाथ झा ने बताया कि वे तालाब का निरीक्षण किये हैं. वहां काफी गंदगी है. पानी से दुर्गंध निकल रहा है. जल्द इसकी सफाई संभव नहीं थी. हालांकि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 96 लाख रुपये स्वीकृत हैं. पर्व के बाद इ-निविदा निकाल कर तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें