19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ छठ पूजा आरंभ

सीतामढ़ीः बुधवार से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का शुभारंभ हो गया. गुरूवार को छठ व्रती दिन भर उपवास रह सायं काल में खरना कर छठी मैया को निमंत्रण देगी. इधर, बाजार में छठ की सामग्री बिकने लगी है. हर सामग्री थोक में बाजार में पहुंचा हुआ है. कुछ विक्रेता सिर्फ फल तो […]

सीतामढ़ीः बुधवार से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का शुभारंभ हो गया. गुरूवार को छठ व्रती दिन भर उपवास रह सायं काल में खरना कर छठी मैया को निमंत्रण देगी. इधर, बाजार में छठ की सामग्री बिकने लगी है. हर सामग्री थोक में बाजार में पहुंचा हुआ है. कुछ विक्रेता सिर्फ फल तो कुछ दउरा बेच रहे हैं. बाजार में छठ की सामग्री खरीदने के लिए महिला व पुरुषों की बड़ी भीड़ देखी गयी.

शहर के चप्पे-चप्पे पर खरीददार हीं नजर आ रहे हैं. शहर व बाजार की ओर अचानक लोगों के आने के कारण दिन भर रूक-रूक कर सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न होती रही. जाम का एक और कारण यह है कि सड़क के किनारे हीं दुकानदार दुकान लगा रखे हैं. इन अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए शायद छठ के चलते प्रशासन चुप है. शहर में वाहन पार्किग की सुविधा न होने के कारण लोग सड़क किनारे हीं वाहन खड़ी कर खरीदारी करते हैं, इस कारण भी जाम लग जाती है.

अलग दिखा गुदरी बाजार

शहर का गुदरी बाजार अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को कुछ अलग दिखा. एक ओर फल की तो एक ओर मिट्टी से बने बरतन की बिक्री की जा रही थी. बांस के बने दउरा व अन्य सामग्री की भी खूब बिक्री चल रही है. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी. हर ग्राहक विशेष कर छठ की सामग्री खरीदने में व्यस्त थे. सुबह होते ही छठ की सामग्री बेचने वाले दुकानदार बाजार में सामान सजा कर बैठ गये थे. सुबह 10 बजे तक बाजार में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था. समय ज्यों-ज्यों बितता गया बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें