21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग प्रशक्षिण को हरद्विार जायेंगे युवक

योग प्रशिक्षण को हरिद्वार जायेंगे युवक — प्रशिक्षण के लिए 10 युवाओं का हुआ चयन– 14 नवंबर को आयोजित है योग शिक्षक सह प्रशिक्षण शिविर– शिविर से लौटने वाले युवक गांव में देंगे नि:शुल्क प्रशिक्षणसीतामढ़ी : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं युवा भारत के तत्वावधान में नगर उद्यान में पिछले 30 दिनों से […]

योग प्रशिक्षण को हरिद्वार जायेंगे युवक — प्रशिक्षण के लिए 10 युवाओं का हुआ चयन– 14 नवंबर को आयोजित है योग शिक्षक सह प्रशिक्षण शिविर– शिविर से लौटने वाले युवक गांव में देंगे नि:शुल्क प्रशिक्षणसीतामढ़ी : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं युवा भारत के तत्वावधान में नगर उद्यान में पिछले 30 दिनों से चल रहे योग शिक्षक सह प्रशिक्षण शिविर में शामिल 10 युवक हरिद्वार में योग का प्रशिक्षण लेंगे. चयनित युवाओं को 14 नवंबर से योग शिक्षक सह प्रशिक्षण दिया जायेगा. पतंजलि योग समिति के मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चयनित युवक 12 नवंबर को प्रस्थान करेंगे. यहां उक्त लोगों को एक महीने का प्रशिक्षण मंडल प्रभारी सह जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने दिया. उन्हें आसन्न, प्राणायाम के विधियों के साथ प्रायोगिक रुप से इनका प्रशिक्षण कराया गया. योग साधना, चिकित्सा रहस्य, प्राणायाम रहस्य एवं जीवन दर्शन जैसी पुस्तकों का ज्ञान भी उन लोगों को दिया गया. सभी युवक हरिद्वार से प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद अपने-अपने गांव में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण के लिए जानेवालों में नजीर नद्दाफ, जितेंद्र कुमार कंचन, ममता कुमारी, वीरेंद्र प्रसाद, राम नारायण सिंह, सुरेश कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं. योग शिविर में उपेंद्र आर्य, राम सुरेश तिवारी, रजनीश कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें