भूमि विवाद में मुखिया पुत्र समेत तीन जख्मी सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र के अख्ता गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में मुखिया महंत बृज कुमार दास के पुत्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी मुखिया पुत्र सतीश कुमार झा के अलावा राजीव कुमार एवं दिव्यान शेखर को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में सतीश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के हीं अमीरी लाल साह, श्याम सुंदर प्रसाद, भरत प्रसाद, शंभु कैलाश प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद एवं ऋषि कुमार को आरोपित किया गया है. जानकारी के अनुसार, दो पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर झंझट शुरू हुआ और देखते हीं देखते एक पक्ष के लोगों ने लाठी, रॉड व अन्य परंपरागत हथियार से हमला कर दिया. जान मारने की नियत से फायरिंग किये जाने की भी सूचना है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
भूमि विवाद में मुखिया पुत्र समेत तीन जख्मी
भूमि विवाद में मुखिया पुत्र समेत तीन जख्मी सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र के अख्ता गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में मुखिया महंत बृज कुमार दास के पुत्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी मुखिया पुत्र सतीश कुमार झा के अलावा राजीव कुमार एवं दिव्यान शेखर को पीएचसी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement