29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता का फैसला विनम्रता के साथ स्वीकार : पंकज

जनता का फैसला विनम्रता के साथ स्वीकार : पंकज रुन्नीसैदपुर : स्थानीय विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी रहे पंकज कुमार मिश्रा ने प्रखंड के गयघट, गाढ़ा, प्रेमनगर, मधौलशानी, तिलकताजपुर, भरथी व अथरी गांव का दौड़ा कर आम जनता को करीब 42 हजार मत देने के लिए आभार प्रकट किया. इस क्रम में श्री मिश्रा ने […]

जनता का फैसला विनम्रता के साथ स्वीकार : पंकज रुन्नीसैदपुर : स्थानीय विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी रहे पंकज कुमार मिश्रा ने प्रखंड के गयघट, गाढ़ा, प्रेमनगर, मधौलशानी, तिलकताजपुर, भरथी व अथरी गांव का दौड़ा कर आम जनता को करीब 42 हजार मत देने के लिए आभार प्रकट किया. इस क्रम में श्री मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होता है. जनता ने जो फैसला सुनाया है, उसे विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत तो होती ही रहती है. क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो प्यार व स्नेह दिया है, उसके लिए वे आभारी हैं तथा चुनाव में पराजित होने के बाद भी वे क्षेत्र में डटे रहेंगे. मतदाताओं के सुख-दु:ख में शामिल होकर उनके मान-सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रतिबद्धता दोहरायी. कहा कि जन समस्याओं को लेकर उनका आंदोलन तेज होगा. बागमती विस्थापितों को समुचित मुआवजा, कालापानी की समस्या, क्षेत्र को भ्रष्टाचार एवं बिचौलियों से मुक्त कराने को लेकर भी संघर्ष की बात उन्होंने कही. कहा कि चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि जाने-अनजाने में उनसे त्रुटि रह गयी थी, जिसके कारण उन्हें मतदाताओं का पूरा समर्थन नहीं मिल सका. उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र के मतदाता अगली बार उन्हें सेवा का मौका अवश्य देंगे. जन संपर्क के दौरान उनके साथ प्रमोद आनंद, अमरेश कुमार सिंह, चंदन कुमार साह, धीरेंद्र सिंह व अरुण कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें